March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली29जनवरी25*देश को सकारात्मक राजनीति की ज़रूरत है--Nighat Abbas

दिल्ली29जनवरी25*देश को सकारात्मक राजनीति की ज़रूरत है–Nighat Abbas

दिल्ली29जनवरी25*देश को सकारात्मक राजनीति की ज़रूरत है–Nighat Abbas

“बटेंगे तो कटेंगे” नहीं बल्कि “साथ रहेंगे तो मज़बूत रहेंगे” की विचारधारा के साथ भारत को आगे लेके चलना है।

मैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @kharge जी का, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी का, राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री @Jairam_Ramesh जी का, Chairman Media & Publicity Dept श्री @Pawankhera जी का, सांसद राज्य सभा @akhileshPdsingh जी का आभार व्यक्त करती हूँ कि मुझे एक ऐसे संगठन में जगह दी जहां जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बाँटा नहीं जाता।

आज कई लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, ये देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ कह देने से विश्वास नहीं आ जाता। BJP को ये कहीं से भी शोभा नहीं देता कि वो ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाली राजनीति करे।

ये एक समुदाय को चाबी लगाने का काम किया जा रहा था कि लोग उकसेंगे तो लड़ेंगे। यह काम BJP ने पूरे देश में किया है।

मैं कांग्रेस की सोच के साथ आगे बढ़ रही हूं कि ‘साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे।’ कांग्रेस में हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने की परंपरा रही है।

कांग्रेस का मंच हर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार भी देता है और उसके अधिकारों की लड़ाई भी करता है.. चाहे वो किसी भी जाति या समुदाय से आते हों।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.