लखनऊ29जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक कि महत्वपूर्ण खबरें
[29/01, 5:54 am] +91 70075 73969: सुबह 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रयागराज – महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान आज, महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, मौनी अमावस्या पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे, अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके, आज 10 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान, सुबह 5 बजे से स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू होगा, 5 बजे पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करागा स्नान, 5 बजे शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा, 5.50 बजे तपोनिधि पंचायती,निरंजनी अखाड़ा स्नान करेगा, 5.50 बजे श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा करेगा स्नान, 6.45 बजे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा करेगा स्नान, 6.45 बजे श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा करेगा स्नान, 6.45 बजे श्री पंचाग्नि अखाड़ा करेगा अमृत स्नान, 9.45 बजे निर्वाणी अनी अखाड़ा करेगा स्नान, 10.05 बजे दिगम्बर अनी अखाड़ा करेगा स्नान, 11.05 बजे निर्मोही अनी अखाड़ा करेगा स्नान, 12 बजे पंचायती नया उदासीन अखाड़ा करेगा स्नान, 1.05 बजे पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा, 2.25 बजे श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा करेगा स्नान
➡प्रयागराज – मौनी अमावस्या पर आज हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, आज सुबह हेलीकॉप्टर से 6.45 बजे की जाएगी पुष्प वर्षा, संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा,
➡लखनऊ – महाकुंभ में आज श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा, 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी, 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगी पुष्प वर्षा , ,मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर पुष्प वर्षा ,योगी सरकार श्रद्धालुओं पर कराएगी पुष्प वर्षा ,सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराए जाने की तैयारी महाकुंभ में दिन में 5 से 6 राउंड होगी पुष्प वर्षा
➡लखनऊ – कंटेनर सड़क किनारे बने घर, दुकान में घुसा, हादसे में तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने JCB की मदद से मलबा हटवाया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई , ,कंटेनर ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार हदसे में दिनेश, शिवा, संजीव की हुई मौत , तीनों की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत , नीरज, मुन्ना गंभीर घायल, ट्रामा सेंटर भेजा, इटौंजा थाना क्षेत्र के कुर्सी मार्ग की घटना
➡लखनऊ – UCC का पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताया विरोध, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताया विरोध, UK में लागू UCC को लोकतंत्र के खिलाफ बताया , UCC को कानूनी चुनौती देगा पर्सनल लॉ बोर्ड, वक्फ संशोधन विधेयक पर भी बोर्ड ने चिंता जताई, मुसलमानों की संपत्तियों, अधिकारों पर हमला बताया, वक्फ बिल को वापस लेने की सरकार से की अपील, विपक्षी पार्टियों से बिल का विरोध करने की अपील की
➡लखनऊ – बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे लखनऊ, मौलाना यासूब अब्बास के आवास पर की मुलाकात, UCC वक्फ़ संशोधन बिल, मुसलमानों के मुद्दे पर हुई चर्चा
➡लखनऊ – नगर आयुक्त के निर्देश में चला अवैध होर्डिंग पर अभियान, नगर निगम प्रचार विभाग का चला होर्डिंग पर अभियान , देर रात नगर निगम ने चलाया अवैध होर्डिंग पर अभियान, राजधानी के विभिन्न चौराहों पर चलाया गया अभियान , 2 दर्जन से अधिक अवैध तरीके से लगी होर्डिंग को हटाया, जोन 1 प्रचार विभाग गैंगमैन ने चलाया अभियान
➡लखनऊ – लखनऊ के IIM चौराहे पर पलटी अचानक बस, तेज रफ्तार बस पलटने से मचा हड़कंप, रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी बस, स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद
➡लखनऊ – शादी में दावत खाने आए व्यक्ति की गाड़ी हुई चोरी, लखनऊ के बालागंज में RP लॉन से हुई चोरी, गाड़ी पर टोकन लगाए जाने के बावजूद चोरी, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, ,CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल ,मैरिज हॉल से चोर ने गाड़ी पर किया हाथ साफ , लखनऊ के बालागंज आरपी लॉन का मामला
➡कानपुर – महाराजपुर पुलिस की गौ तस्कर से मुठभेड़, शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिकअप, अवैध कट्टा, कारतूस के साथ पकड़ा, ,गिरफ्तार किए अपराधी को भेजा सरसौल CHC , मुठभेड़ में दरोगा पवन मिश्रा बाल बाल बचे
➡कन्नौज – 4 शातिर दबंग बदमाशों पर लगा गुंडा एक्ट, कई आपराधिक मामलों में दर्ज है मुकदमा, विशुनगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
➡अयोध्या – चंद्रशेखर आजाद की आज होगी विशाल रैली, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर होगी रैली, प्रत्याशी सूरज चौधरी के समर्थन में जनसभा, इनायत नगर की 5 नंबर मैदान में जनसभा
➡सुल्तानपुर – मौनी अमावस्या का महापर्व स्नान आज, मौनी अमावस्या के मद्देनजर अयोध्या-प्रयागराज रूट बिजी, प्रयागराज महाकुंभ जाने के चलते जाम की स्थिति, प्रशासन लगातार जाम न लगने का कर रहा प्रयास, प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर पुलिस के जवान मुस्तैद, डीएम और एसपी खुद ले रहे जायजा
➡मैनपुरी – मैनपुरी में अनियंत्रित कार रजवाहा में गिरी, नीम करोली बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे, कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल , कार के एयरबैग खुलने से हादसा होने से बचा, कार सवार थाना एलाऊ के दौलतपुर के रहने वाले , थाना एलाउ क्षेत्र के कुसमरा रोड की घटना
➡मुरादाबाद – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, युवक द्वारा रील बनाए जाने का मामला, इंस्पेक्टर के केबिन में बैठ कर युवक ने बनाई रील , पुलिस ने रील बनाने वाले आरोपी जहीर को पकड़ा, ,इंस्पेक्टर संजय कुमार की मौजूदगी में बनाई थी रील कटघर थाने के इंस्पेक्टर के केबिन का मामला
➡बहराइच- बहराइच कुंभ को लेकर हाई अलर्ट पर भारत नेपाल सीमा,SP राम नयन सिंह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग,पुलिस लाइन पहुंचा अधिकारियों, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का जत्था
➡मेरठ – शातिर लुटेरे दीपक उर्फ दीपू से पुलिस की मुठभेड़, राहगीर से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम, शहर में लगातार लूट की घटनाओं को दे रहा था अंजाम, पुलिस की गोली पैर में लगने से लुटेरा हुआ घायल, घायल बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज, कब्जे से तमंचा,कारतूस,खोखे चोरी की बाइक बरामद, ,सदर थाना क्षेत्र के कंकरखेड़ा पुल के पास हुई मुठभेड़
➡दिल्ली – आज सुबह होगी मोदी कैबिनेट की बैठक, आज सुबह 10.30 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक
➡दिल्ली – कांग्रेस आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है, दिल्ली चुनाव को लेकर जारी कर सकते घोषणा पत्र
—————————————————–
[29/01, 6:01 am] +91 87658 77512: मौनी अमावस्या आज
****************
पंचांग के अनुसार, माघ माह में मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस तिथि को पितरों को प्रसन्न और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ माना जाता है। मौनी अमावस्या पर मौन व्रत के अलावा गंगा स्नान, दान-पुण्य करने से शुभ फल मिलता है। इस बार मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी योग बन रहा रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
कब है मौनी अमावस्या?
=================
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की अमावस्या तिथि 28 जनवरी को शाम 7 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी। और तिथि का समापन 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर होगा।
क्यों खास होती है मौनी अमावस्या?
=========================
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। इससे तर्पण करने वालों को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन नदी के घाट पर जाकर पितरों का तर्पण और दान करने से कुंडली के दोषों से मुक्ति पाई जाती है। इसके अलावा, इस दिन मौन व्रत रखने से वाक् सिद्धि की प्राप्ति होती है। मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत का विशेष महत्व होता है। मौन व्रत का अर्थ खुद के अंतर्मन में झांकना, ध्यान करना और भगवान की भक्ति में खो जाने से है।
[29/01, 6:01 am] +91 87658 77512: *कुलदेवी /कुल देवता कृपा प्राप्ति साधना, जिनके कुलदेवी/कुलदेवता की जानकारी उन्हें नहीं है केवल उनके लिए!!!!!*
प्रत्येक हिन्दू वंश और कुलों में कुल देवता अथवा कुल देवी की पूजा की परंपरा रही है। |इस परंपरा को हमारे पूर्वजों और ऋषियों ने शुरू किया था। उद्देश्य था एक ऐसे सुरक्षा कवच का निर्माण जो हमारी सुरक्षा भी करे और हमारी उन्नति में भी सहायक हो।
यह हर कुल और वंश के लिए विशिष्ट प्रकार की उर्जाओं की आराधना है ,जिसमे हर वंश के साथ अलग विशिष्टता और परंपरा जुडी होती है |कुछ वंश में कुल देवी होती हैं तो कुछ में कुल देवता।
आज के समय में अधिकतर हिन्दू परिवारों में लोग कुल देवी और कुल देवता को भूल चुके हैं जिसके कारण उनका सुरक्षा चक्र हट चूका है और उन तक विभिन्न बाधाएं बिना किसी रोक टोक के पहुच रही हैं |परिणाम स्वरुप बहुत से परिवार परेशान हैं |इनमे स्थान परिवर्तन करने वाले अधिक हैं जैसे जो लोग आजादी के बाद पाकिस्तान से आये उनको पता नहीं हैं ,जो विदेशों में बस गए उनको पता नहीं है ,जिन्होंने किसी कारण धर्म अथवा सम्प्रदाय बदल दिया उन्हें पता नहीं है।
हमने तो बहुत से सिक्ख और जैन में यह समस्या पाई है जिनके पूर्वज हिन्दू हुआ करते थे और कुल देवता की पूजा होती रही थी उनके यहाँ पहले ,पर बाद में बंद हो गयी |ऐसे कुछ परिवार आज विभिन्न बाधाओं से परेशान हैं ,पर आज की पीढ़ी को कुल देवता/देवी का पता ही नहीं है |वह अक्सर हमसे पूछते रहते हैं की आखिर वे अब करें तो क्या करें ?????
ऐसे लोगों के लिए हम एक पूजा-साधना प्रस्तुत कर रहे हैं |जिसके माध्यम से आप अपनी कुलदेवी की कमी को पूरा कर सकते हैं और एक सुरक्षा चक्र का निर्माण आपके परिवार के आसपास हो जाएगा।
घर मे क्लेश चल रही हो,,कोई चिंता हो,,या बीमारी हो, धन कि कमी,धन का सही तरह से इस्तेमाल न हो,या देवी/देवतओं कि कोई नाराजी हो तो इन सभी समस्याओ के लिये कुलदेवी /कुल देवता साधना सर्वश्रेष्ट साधना है.|चूंकि अधिकतर कुलदेवता /कुलदेवी शिव कुल से सम्बंधित होते हैं ,अतः इस पूजा साधना में इसी प्रकार की ऊर्जा को दृष्टिगत रखते हुए साधना पद्धती अपनाई गयी है
सामग्री
४ पानी वाले नारियल,लाल वस्त्र ,१० सुपारिया ,८ या १६ शृंगार कि वस्तुये ,पान के १० पत्ते , घी का दीपक,कुंकुम ,हल्दी ,सिंदूर ,मौली ,पांच प्रकार कि मिठाई ,पूरी ,हलवा ,खीर ,भिगोया चना ,बताशा ,कपूर ,जनेऊ ,पंचमेवासाधना विधि
सर्वप्रथम एक लकड़ी के बाजोट या चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं |उस पर चार जगह रोली और हल्दी के मिश्रण से अष्टदल कमल बनाएं |अब उत्तर की ओर किनारे के अष्टदल पर सफ़ेद अक्षत बिछाएं उसके बाद दक्षिण की ओर क्रमशः पीला ,सिन्दूरी और लाल रंग से रंग हुआ चावल बिछाएं |चार नारियल में मौली लपेटें |एक नारियल को एक तरफ किनारे सफ़ेद चावल के अष्टदल पर स्थापित करें।
अब तीन नारियल में से एक नारियल को पूर्ण सिंदूर से रंग दे दूसरे को हल्दी और तीसरे नारियल को कुंकुम से,फिर ३ नारियल को मौली बांधे |इस तीन नारियल को पहले वाले नारियल के बायीं और क्रमशः अष्टदल पर स्थापित करें।
प्रथम बिना रंगे नारियल के सामने एक पान का पत्ता और अन्य तीन नारियल के सामने तीन तीन पान के पत्ते रखें ,इस प्रकार कुल १० पान के पत्ते रखे जायेंगे |अब सभी पत्तों पर एक एक सिक्का रखें ,फिर सिक्कों पर एक एक सुपारियाँ रखें |प्रथम नारियल के सामने के एक पत्ते पर की सुपारी पर मौली लपेट कर रखें इस प्रकार की सुपारी दिखती रहे ,यह आपके कुल देवता होंगे ऐसी भावना रखें।
अन्य तीन नारियल और उनके सामने के ९ पत्तों पर आपकी कुल देवी की स्थापना है | इनके सामने की सुपारियों को पूरी तरह मौली से लपेट दें |अब इनके सामने एक दीपक स्थापित कर दीजिये।
अब गुरुपूजन और गणपति पूजन संपन्न कीजिये.| अब सभी नारियल और सुपारियों की चावल, कुंकुम, हल्दी ,सिंदूर, जल ,पुष्प, धुप और दीप से पूजा कीजिये. | जहा सिन्दूर वाला नारियल है वहां सिर्फ सिंदूर ही चढ़े बाकि हल्दी कुंकुम नहीं |जहाँ कुमकुम से रंग नारियल है वहां सिर्फ कुमकुम चढ़े सिन्दूर नहीं |बिना रंगे नारियल पर सिन्दूर न चढ़ाएं ,हल्दी -रोली चढ़ा सकते हैं ,यहाँ जनेऊ चढ़ाएं ,जबकि अन्य जगह जनेऊ न चढ़ाए | इस प्रकार से पूजा करनी है।
अब पांच प्रकार की मिठाई इनके सामने अर्पित करें |.घर में बनी पूरी -हलवा -खीर इन्हें अर्पित करें |चना ,बताशा केवल रंगे नारियल के सामने अर्थात देवी को चढ़ाएं |,आरती करें |साधना समाप्ति के बाद प्रसाद परिवार मे ही बाटना है.| श्रृंगार पूजा मे कुलदेवी कि उपस्थिति कि भावना करते हुये श्रृंगार सामग्री तीन रंगे हुए नारियल के सामने चढा दे और माँ को स्वीकार करने की विनती कीजिये।
इसके बाद हाथ जोड़कर इनसे अपने परिवार से हुई भूलों आदि के लिए क्षमा मांगें और प्राथना करें की हे प्रभु ,हे देवी ,हे मेरे कुलदेवता या कुल देवी आप जो भी हों हम आपको भूल चुके हैं ,किन्तु हम पुनः आपको आमंत्रित कर रहे हैं और पूजा दे रहें हैं आप इसे स्वीकार करें |हमारे कुल -परिवार की रक्षा करें |हम स्थान ,समय ,पद्धति आदि भूल चुके हैं ,अतः जितना समझ आता है उस अनुसार आपको पूजा प्रदान कर रहे हैं ,इसे स्वीकार कर हमारे कुल पर कृपा करें।
यह पूजा नवरात्र की सप्तमी -अष्टमी और नवमी तीन तिथियों में करें |इन तीन दिनों तक रोज इन्हें पूजा दें ,जबकि स्थापना एक ही दिन होगी | प्रतिदिन आरती करें ,प्रसाद घर में ही वितरित करें ,बाहरी को न दें |सामान्यतय पारंपरिक रूप से कुलदेवता /कुलदेवी की पूजा में घर की कुँवारी कन्याओं को शामिल नहीं किया जाता और उन्हें दीपक देखने तक की मनाही होती है ,किन्तु इस पद्धति में जबकि पूजा तीन दिन चलेगी कन्याएं शामिल हो सकती हैं ,अथवा इस हेतु अपने कुलगुरु अथवा किसी विद्वान् से सलाह लेना बेहतर होगा।
कन्या अपने ससुराल जाकर वहां की रीती का पालन करे |इस पूजा में चाहें तो दुर्गा अथवा काली का मंत्र जप भी कर सकते हैं ,किन्तु साथ में तब शिव मंत्र का जप भी अवश्य करें |वैसे यह आवश्यक नहीं है ,क्योकि सभी लोग पढ़े लिखे हों और सही ढंग से मंत्र जप कर सकें यह जरुरी नहीं साधना समाप्ति के बाद सपरिवार आरती करे.| इसके बाद क्षमा प्राथना करें |
तत्पश्चात कुलदेवता /कुलदेवी से प्राथना करें की आप हमारे कुल की रक्षा करें हम अगले वर्ष पुनः आपको पूजा देंगे ,हमारी और परिवार की गलतियों को क्षमा करें हम आपके बच्चे हैं |तीन दिन की साधना /पूजा पूर्ण होने पर प्रथम बिना रंगे नारियल के सामने के सिक्के सुपारी को जनेऊ समेत किसी डिब्बी में सुरक्षित रख ले |
तीन रंगे नारियल के सामने की नौ सुपारियों में से बीच वाली एक सुपारी और सिक्के को अलग डिब्बी में सुरक्षित करें ,जिस पर लिख लें कुलदेवी |अगले साल यही रखे जायेंगे कुलदेवी /कुलदेवता के स्थान पर |अन्य वस्तुओं में से सिक्के और पैसे रुपये किसी सात्विक ब्राह्मण को दान कर दें |प्रसाद घर वालों में बाँट दें तथा अन्य सामग्रियां बहते जल अथवा जलाशय में प्रवाहित कर दें।
विशेष,,,,,यदि पूजा करने में या समझने में कोई दिक्कत हो तो किसी योग्य कर्मकांडी की मदद लें |एक बार अच्छे से समझ कर पूजा करें और इसे हर साल जारी रखें |योग्य का मार्गदर्शन आपकी सफलता में वृद्धि करेगा |यह पूजा पद्धति हमारे द्वारा विभिन्न पद्धतियों का अध्ययन कर मध्य मार्ग के रूप में चुना गया है और सामान्यजन के लाभार्थ प्रस्तुत है |सबके लिए उपयुक्त हो आवश्यक नहीं ,|
हमारा उद्देश्य केवल ऐसे परिवारों को एक सुरक्षा कवच और कुलदेवी/कुलदेवता की एक सामान्य पूजा प्रदान करना है कितने सफल हैं हम विद्वत जन विचार करें।
[29/01, 6:01 am] +91 87658 77512: *🌺 सत्यवान और सावित्री 🌺*
भद्र देश के एक राजा थे, जिनका नाम अश्वपति था। भद्र देश के राजा अश्वपति के कोई संतान न थी।
उन्होंने संतान की प्राप्ति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिदिन एक लाख आहुतियाँ दीं। अठारह वर्षों तक यह क्रम जारी रहा।
इसके बाद सावित्रीदेवी ने प्रकट होकर वर दिया कि: राजन तुझे एक तेजस्वी कन्या पैदा होगी। सावित्रीदेवी की कृपा से जन्म लेने के कारण से कन्या का नाम सावित्री रखा गया।
कन्या बड़ी होकर बेहद रूपवान हुई। योग्य वर न मिलने की वजह से सावित्री के पिता दुःखी थे। उन्होंने कन्या को स्वयं वर तलाशने भेजा।
सावित्री तपोवन में भटकने लगी। वहाँ साल्व देश के राजा द्युमत्सेन रहते थे, क्योंकि उनका राज्य किसी ने छीन लिया था। उनके पुत्र सत्यवान को देखकर सावित्री ने पति के रूप में उनका वरण किया।
ऋषिराज नारद को जब यह बात पता चली तो वह राजा अश्वपति के पास पहुंचे और कहा कि हे राजन! यह क्या कर रहे हैं आप? सत्यवान गुणवान हैं, धर्मात्मा हैं और बलवान भी हैं, पर उसकी आयु बहुत छोटी है, वह अल्पायु हैं। एक वर्ष के बाद ही उसकी मृत्यु हो जाएगी।
ऋषिराज नारद की बात सुनकर राजा अश्वपति घोर चिंता में डूब गए। सावित्री ने उनसे कारण पूछा, तो राजा ने कहा, पुत्री तुमने जिस राजकुमार को अपने वर के रूप में चुना है वह अल्पायु हैं। तुम्हे किसी और को अपना जीवन साथी बनाना चाहिए।
इस पर सावित्री ने कहा कि पिताजी, आर्य कन्याएं अपने पति का एक बार ही वरण करती हैं, राजा एक बार ही आज्ञा देता है और पंडित एक बार ही प्रतिज्ञा करते हैं और कन्यादान भी एक ही बार किया जाता है।
सावित्री हठ करने लगीं और बोलीं मैं सत्यवान से ही विवाह करूंगी। राजा अश्वपति ने सावित्री का विवाह सत्यवान से कर दिया।
सावित्री अपने ससुराल पहुंचते ही सास-ससुर की सेवा करने लगी। समय बीतता चला गया। नारद मुनि ने सावित्री को पहले ही सत्यवान की मृत्यु के दिन के बारे में बता दिया था। वह दिन जैसे-जैसे करीब आने लगा, सावित्री अधीर होने लगीं। उन्होंने तीन दिन पहले से ही उपवास शुरू कर दिया। नारद मुनि द्वारा कथित निश्चित तिथि पर पितरों का पूजन किया।
हर दिन की तरह सत्यवान उस दिन भी लकड़ी काटने जंगल चले गये साथ में सावित्री भी गईं। जंगल में पहुंचकर सत्यवान लकड़ी काटने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गये। तभी उसके सिर में तेज दर्द होने लगा, दर्द से व्याकुल सत्यवान पेड़ से नीचे उतर गये। सावित्री अपना भविष्य समझ गईं। सत्यवान के सिर को गोद में रखकर सावित्री सत्यवान का सिर सहलाने लगीं।
थोडी देर में ही उसने भैंसे पर चढे हुए, काले रंग के सुन्दर अंगोंवाले, हाथ में फाँसी की डोरी लिये हुए, सूर्य के समान तेजवाले एक भयंकर देव-पुरुष को देखा। उसने सत्यवान् के शरीर से फाँसी की डोरी में बँधे हुए अँगूठे के बराबर पुरुष को बलपूर्वक खींच लिया। सावित्री ने अत्यन्त व्याकुल होकर आर्त स्वर में पूछा- हे देव! आप कौन हैं और मेरे इन हृदयधन को कहाँ ले जा रहे हैं? उस पुरुष ने उत्तर दिया- हे तपस्विनी! तुम पतिव्रता हो, अत: मैं तुम्हें बताता हूँ कि मैं यम हूँ और आज तुम्हारे पति सत्यवान् की आयु क्षीण हो गयी है, अत: मैं उसे बाँधकर ले जा रहा हूँ। तुम्हारे सतीत्व के तेज के सामने मेरे दूत नहीं आ सके, इसलिये मैं स्वयं आया हूँ। यह कहकर यमराज दक्षिण दिशा की तरफ चल पडे।
सावित्री भी यमराज के पीछे पीछे चलने लगी, यमराज ने सावित्री को समझाने की कोशिश की कि यही विधि का विधान है। लेकिन सावित्री नहीं मानी।
सावित्री की निष्ठा और पतिपरायणता को देख कर यमराज ने सावित्री से कहा कि हे देवी, तुम धन्य हो। तुम मुझसे कोई भी वरदान मांगो।
सावित्री ने कहा कि मेरे सास-ससुर वनवासी और अंधे हैं, उन्हें आप दिव्य ज्योति प्रदान करें। यमराज ने कहा ऐसा ही होगा। जाओ अब लौट जाओ।
लेकिन सावित्री अपने पति सत्यवान के पीछे-पीछे चलती रहीं। यमराज ने कहा देवी तुम वापस जाओ। सावित्री ने कहा भगवन मुझे अपने पतिदेव के पीछे-पीछे चलने में कोई परेशानी नहीं है। पति के पीछे चलना मेरा कर्तव्य है। यह सुनकर उन्होने फिर से उसे एक और वर मांगने के लिए कहा।
सावित्री बोलीं हमारे ससुर का राज्य छिन गया है, उसे पुन: वापस दिला दें।
यमराज ने सावित्री को यह वरदान भी दे दिया और कहा अब तुम लौट जाओ। लेकिन सावित्री पीछे-पीछे चलती रहीं।
यमराज ने सावित्री को तीसरा वरदान मांगने को कहा।
इस पर सावित्री ने 100 संतानों और सौभाग्य का वरदान मांगा। यमराज ने इसका वरदान भी सावित्री को दे दिया।
सावित्री ने यमराज से कहा कि प्रभु मैं एक पतिव्रता पत्नी हूं और आपने मुझे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दिया है। यह सुनकर यमराज को सत्यवान के प्राण छोड़ने पड़े। यमराज अंतध्यान हो गए और सावित्री उसी वट वृक्ष के पास आ गई जहां उसके पति का मृत शरीर पड़ा था।
सत्यवान जीवंत हो गया और दोनों खुशी-खुशी अपने राज्य की ओर चल पड़े। दोनों जब घर पहुंचे तो देखा कि माता-पिता को दिव्य ज्योति प्राप्त हो गई है। इस प्रकार सावित्री-सत्यवान चिरकाल तक राज्य सुख भोगते रहे।🙏🏻
[29/01, 6:02 am] +91 87658 77512: *मौनी अमावस्या (29/01/25) के दिन संगम पर स्नान करने देवता भी आते हैं…!!!*
*क्या है महत्व…………*
माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन को माघ अमावस्या और दर्श अमावस्या के नाम से भी बुलाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार मौनी अमावस्या पर संगम पर देवताओं का आगमन होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस मास को भी कार्तिक माह के समान पुण्य मास कहा गया है। इसी महात्म्य के चलते गंगा तट पर भक्त जन एक मास तक कुटी बनाकर कल्पवास करते हैं।
इस तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि ये मौन अमवस्या है और इस व्रत को करने वाले को पूरे दिन मौन व्रत का पालन करना होता है। इसलिए यह योग पर आधारित व्रत कहलाता है। शास्त्रों में वर्णित भी है कि होंठों से ईश्वर का जाप करने से जितना पुण्य मिलता है, उससे कई गुणा अधिक पुण्य मन का मनका फेरकर हरि का नाम लेने से मिलता है। इसी तिथि को संतों की भांति चुप रहें तो उत्तम है। अगर संभव नहीं हो तो अपने मुख से कोई भी कटु शब्द न निकालें।
*क्यों है संगम स्नान का महत्व……….*
संगम में स्नान के महत्व को बताते हुए एक प्राचीन कथा का उल्लेख किया जाता है। ये कथा सागर मंथन से जुड़ी है। इसके अनुसार जब सागर मंथन से भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए उस समय देवताओं एवं असुरों में अमृत कलश के लिए खींचा-तानी शुरू हो गयी।
इस छीना छपटी में अमृत कलश से कुछ बूंदें छलक गईं और प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में जा कर गिरी। यही कारण है कि ऐसा विश्वास किया जाता है कि इन स्थानों की नदियों में स्नान करने पर अमृत स्नान का पुण्य प्राप्त होता है।
प्रयाग में जब भी कुंभ होता है तो पूरी दुनिया से ही नहीं बल्कि समस्त लोकों से लोग संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने आते हैं। इनमें देवता ही नहीं ब्रह्मा, विष्णु व महेश यानि त्रिदेव भी शामिल हैं। ये सभी रूप बदल कर इस स्थान पर आते हैं। त्रिदेवों के बारे में प्रसिद्ध है कि वे पक्षी रूप में प्रयाग आते हैं। इसलिए इस दिन पक्षियों को चुग्गा विशेष रूप से दिया जाता है।
शास्त्रों में कहा गया है सतयुग में जो पुण्य तप से मिलता है, द्वापर में हरि भक्ति से, त्रेता में ज्ञान से, कलियुग में दान से, लेकिन माघ मास में संगम स्नान हर युग में अनंत पुण्यदायी होगा। इस तिथि को स्नान के पश्चात अपने सामर्थ्य अनुसार अन्न, वस्त्र, धन, गौ, भूमि, तथा स्वर्ण जो भी आपकी इच्छा हो दान देना चाहिए, उसमें भी इस दिन तिल दान को सर्वोत्तम कहा गया है।
इस तिथि को भगवान विष्णु और शिव जी दोनों की पूजा का विधान है। इस दिन पीपल में अर्घ्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें।
🙏
[29/01, 6:02 am] +91 70075 73969: *प्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. संगम तट पर भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है. जानकारी के अनुसार रात 1 बजे के आसपास भगदड़ मचने की सूचना है. अखाड़ों के लिए तैयार किए गए रास्तों से श्रद्धालुओं और आम जनता को भेजा जा रहा है. संगम तट पर दर्जनों एम्बुलेंस मौजूद हैं और लगातार घायलों को निकला जा रहा है.*
[29/01, 6:03 am] +91 87658 77512: मौनी अमावस्या एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो प्रत्येक वर्ष माघ मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार का नाम “मौनी” इसलिए पड़ा है क्योंकि इस दिन लोग मौन व्रत रखते हैं और अपने शब्दों को सीमित करते हैं।
मौनी अमावस्या का महत्व:
मौनी अमावस्या का महत्व कई कारणों से है:
1. *पापों का प्रायश्चित*: मौनी अमावस्या के दिन लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए मौन व्रत रखते हैं।
2. *आत्म-शुद्धि*: इस दिन लोग अपने आत्मा को शुद्ध करने के लिए मौन व्रत रखते हैं।
3. *प्राकृतिक संतुलन*: मौनी अमावस्या के दिन लोग प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रयास करते हैं।
4. *सामाजिक समरसता*: इस दिन लोग सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आते हैं।
मौनी अमावस्या की पूजा विधि:
मौनी अमावस्या की पूजा विधि इस प्रकार है:
1. *स्नान*: सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें।
2. *पूजा*: भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करें।
3. *मौन व्रत*: दिनभर मौन व्रत रखें।
4. *दान*: गरीबों और जरूरतमंदों को दान दें।
5. *भोजन*: शाम को भोजन करें और भगवान को भोग लगाएं।
मौनी अमावस्या का महत्व और पूजा विधि विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों में भिन्न हो सकती है।
[29/01, 6:03 am] +91 87658 77512: मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने से पहले निम्नलिखित मंत्रों का पाठ करना चाहिए:
1. _गंगा मंत्र_:
“गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।
नर्मदे सिंधु कावेरि जलेषु संनिधिम् कुरु।”
अर्थ: हे गंगा, यमुना, गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु और कावेरी नदियों के जल में मेरी उपस्थिति बनाए रखो।
1. _मौनी अमावस्या मंत्र_:
“अमावस्या तिथौ स्नानं कुर्यात् पापप्रणाशनम्।
सर्वपापविशुद्धात्मा याति ब्रह्म सनातनम्।”
अर्थ: अमावस्या के दिन स्नान करने से पापों का नाश होता है और आत्मा पवित्र होती है। इससे मनुष्य सनातन ब्रह्म की प्राप्ति करता है।
1. _विष्णु मंत्र_:
“ओम नमो नारायणाय।
ओम नमो भगवते वासुदेवाय।”
अर्थ: ओम नमो नारायणाय, ओम नमो भगवते वासुदेवाय। (भगवान विष्णु की पूजा और आराधना के लिए)
इन मंत्रों का पाठ करने से मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने का अधिक लाभ प्राप्त होगा।
[29/01, 6:03 am] +91 87658 77512: *सुबह टहलने के कई फायदे हैं। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं*
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
1. *स्वास्थ्य में सुधार*: सुबह टहलने से आपके स्वास्थ्य में सुधार होता है। यह आपके दिल की सेहत को बेहतर बनाता है, आपके रक्तचाप को नियंत्रित करता है और आपके वजन को कम करने में मदद करता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
2. *मानसिक तनाव कम करने में मदद*: सुबह टहलने से आपके मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलती है। यह आपके दिमाग को शांत करता है और आपको ताजगी का अनुभव कराता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
3. *ऊर्जा में वृद्धि*: सुबह टहलने से आपकी ऊर्जा में वृद्धि होती है। यह आपको दिनभर सक्रिय और ऊर्जावान बनाए रखता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
4. *पाचन तंत्र में सुधार*: सुबह टहलने से आपके पाचन तंत्र में सुधार होता है। यह आपके पेट को साफ करता है और आपके मल त्याग को नियमित करता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
5. *वजन कम करने में मदद*: सुबह टहलने से आपके वजन को कम करने में मदद मिलती है। यह आपके शरीर को कैलोरी जलाने में मदद करता है और आपके वजन को नियंत्रित करता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
6. *हड्डियों की मजबूती में वृद्धि*: सुबह टहलने से आपकी हड्डियों की मजबूती में वृद्धि होती है। यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है और आपके ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
7. *मानसिक स्पष्टता में वृद्धि*: सुबह टहलने से आपकी मानसिक स्पष्टता में वृद्धि होती है। यह आपके दिमाग को साफ करता है और आपको अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
8. *नींद की गुणवत्ता में सुधार*: सुबह टहलने से आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। यह आपको रात में बेहतर नींद लेने में मदद करता है और आपको दिनभर ताजगी का अनुभव कराता है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
इन फायदों को ध्यान में रखते हुए, सुबह टहलना एक अच्छी आदत है जो आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
[29/01, 6:04 am] +91 87658 77512: *📜 29 जनवरी 📜*
*🇮🇳 बीटिंग द रिट्रीट 🇮🇳*
*_जानिए क्या होता है…”बीटिंग द रिट्रीट”_*
बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है। सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है। हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को अर्थात् गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट आयोजन किया जाता है।
यह आयोजन तीन सेनाओं के एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड वादन से आरंभ होता है जो लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाते हैं। ड्रमर भी एकल प्रदर्शन (जिसे ड्रमर्स कॉल कहते हैं) करते हैं। ड्रमर्स द्वारा एबाइडिड विद मी (यह महात्मा गाँधी की प्रिय धुनों में से एक कहीं जाती है) बजाई जाती है और ट्युबुलर घंटियों द्वारा चाइम्स बजाई जाती हैं, जो काफ़ी दूरी पर रखी होती हैं और इससे एक मनमोहक दृश्य बनता है।
इसके बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है, जब बैंड मास्टर राष्ट्रपति के समीप जाते हैं और बैंड वापिस ले जाने की अनुमति मांगते हैं। तब सूचित किया जाता है कि समापन समारोह पूरा हो गया है।
बैंड मार्च वापस जाते समय लोकप्रिय धुन सारे जहाँ से अच्छा बजाते हैं। ठीक शाम 6 बजे बगलर्स रिट्रीट की धुन बजाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया जाता है तथा राष्ट्रगान गाया जाता है और इस प्रकार गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
[29/01, 6:06 am] +91 87658 77512: *🏵️अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल-आगजनी, गाड़ियां तोड़ी… पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल।*
अलीगढ़ में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर मंगलवार शाम को जमकर बवाल हुआ। प्रतिमा हटाते ही लोग उग्र हो गए और पथराव व फायरिंग कर पुलिस को दौड़ा लिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने 14 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
[29/01, 6:07 am] +91 87658 77512: *🏵️जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास,जीता सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड।*
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड जीता है। वह ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2024 में सबसे ज्यादा 86 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट लिए।
[29/01, 6:08 am] +91 87658 77512: *🏵️यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का कल रात 8 बजे तक दें सबूत, केजरीवाल को EC का नोटिस।*
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज युमना में जहर वाले दावे पर सबूत मांगा है। आयोग की तरफ से केजरीवाल को आज रात 8 बजे तक का समय दिया गया है।
[29/01, 6:09 am] +91 87658 77512: *🏵️”कट्टरपंथी पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ FIR दर्ज करे दिल्ली पुलिस!”*
*दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिया दिल्ली पुलिस को आदेश।*
कट्टरपंथी पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में साकेत कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला बनता है। राणा अय्यूब पर आरोप है कि उसने 2013 से 2017 के बीच सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।
[29/01, 6:10 am] +91 87658 77512: *🏵️आज़ादी के बाद छत्तीसगढ़ के गांव में पहली बार पहुंची बिजली!*
बीजापुर के चिल्कापल्ली गांव में आज़ादी के बाद रविवार को पहली बार बिजली पहुंची। नक्सल प्रभावित गांव में ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत बिजली पहुंची व कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा इससे ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलवा आएगा व रात के समय सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा।
[29/01, 6:12 am] +91 87658 77512: *🏵️न दिल्ली चुनाव में, न कुंभ में! आखिर नेता विपक्ष हैं कहां? राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर उठ रहे सवाल।*
:January 28 2025
✍️Rahul Gandhi: भारत ने अभी-अभी अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। इसके अतिरिक्त दो और त्योहार देश में चल रहे हैं। एक 144 साल में आने वाला महाकुंभ दिल्ली से महज कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज में चल रहा है और दूसरा लोकतंत्र का पर्व दिल्ली में विधानसभा चुनाव।
देश और प्रदेश के तमाम नेता इन गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्यपथ पर भी नजर आए, अनेक बडे नेता प्रयागराज में या तो कुंभ-स्नान कर चुके हैं या जाने वाले हैं, वहीं दिल्ली के नेता चुनावी मैदान में पसीना बहा रहे हैं। लेकिन इन सबमें कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की गैरमौजूदगी से सवाल उठने लगे हैं।
भारत एक ऐसा देश है, जिसकी पहचान उसकी सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों से होती है। लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बार-बार इन मूल्यों और आयोजनों से दूरी बनाकर यह संदेश दिया है कि वे देश की आत्मा से जुड़े अहम पहलुओं को नज़रअंदाज करते हैं।
*महाकुंभ से दूरी:* भारत की सांस्कृतिक धरोहर की उपेक्षा
महाकुंभ, भारत के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक, विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है। भाजपा के नेताओं ने इस आयोजन में भाग लेकर न केवल इसकी महत्ता को वैश्विक स्तर पर बढ़ाया बल्कि भारतीय संस्कृति को सम्मान दिया। इसके विपरीत, राहुल गांधी ने इस आयोजन को पूरी तरह नज़रअंदाज किया, जो उनकी भारत की संस्कृति और परंपराओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।अपने आप को “जनेऊधारी ब्राह्मण” बताने वाले राहुल गांधी ने गणेश चतुर्थी और नवरात्रि जैसे सांस्कृतिक आयोजनों से भी दूरी बनाए रखी। यह उनकी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर से अनभिज्ञता को उजागर करता है।
*गणतंत्र दिवस परेड 2025: राष्ट्रीय गौरव से दूरी*
गणतंत्र दिवस परेड भारत के लोकतंत्र और सैनिकों के बलिदान का प्रतीक है। लेकिन इस साल, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने परेड में शामिल होने से परहेज किया। इस गैरहाजिरी को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और सैनिकों के सम्मान का अपमान माना गया।
*बाढ़ संकट के बीच छुट्टियां (Rahul Gandhi)*
जब भारत के कई राज्य बाढ़ की चपेट में थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सैनिकों और पीड़ितों से मिल रहे थे, राहुल गांधी विदेशी छुट्टियों का आनंद ले रहे थे। ऐसे समय में उनकी गैरमौजूदगी ने उनके नेतृत्व कौशल और राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए।
*संविधान दिवस पर “संविधान का रक्षक” की गैरमौजूदगी*
राहुल गांधी कुछ ही दिन पहले हाथ में संविधान की प्रति लिए सदन में गरजते हुए खुद को संविधान का रक्षक बता रहे थे। 2022 में संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर राहुल गांधी की गैरमौजूदगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन न करना, उनके संविधान और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
*’राम मंदिर भूमि पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा से दूरी’*
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन भारत के सांस्कृतिक इतिहास में मील का पत्थर था। इस ऐतिहासिक अवसर पर उनकी अनुपस्थिति ने कांग्रेस की विचारधारा और भारत की संस्कृति के प्रति उनके रवैये पर सवाल खड़े किए। इतना ही नहीं पिछले वर्ष 23 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से भी कांग्रेस के आलाकमान और गांधी परिवार की दूरी को पूरे देश ने देखा था।
*कांग्रेस के कार्यक्रम से भी कन्नी काटते हुए नजर आए राहुल गांधी*
ये तो उन कार्यक्रमों की बात हुई जिसे कोई और आयोजित कर रहा था। कई बार तो राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यक्रम से भी कन्नी काटते हुए नजर आए हैं। याद दिलाते चलें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद, राहुल गांधी ने विजय उत्सव में शामिल न होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश किया। ऐसे क्षण में उनकी अनुपस्थिति उनक नेतृत्व की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है।
*गैरमौजूदगी का पैटर्न*
राहुल गांधी की ये घटनाएं उनकी राजनीति और नेतृत्व के प्रति गंभीरता पर सवाल खड़े करती हैं। उनकी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक आयोजनों से दूरी एक पैटर्न बन चुकी है। यह उनके भारतीय संस्कृति और शासन के मूलभूत सिद्धांतों की अनदेखी को स्पष्ट करता है। दिल्ली में चुनाव का बिगुल बज गया है। शुरुआत में ऐसा लगा था कि एक दशक के बाद कांग्रेस भी कमर कस चुकी है और दिल्ली के रण में घमासान के लिए तैय्यार है।
*कांग्रेस का अभियान कमजोर पड़ता दिख रहा है*
प्रदेश में पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं को मैदान में उतारा गया। आम आदमी पार्टी से गठबंधन को नकारा गया और तो और राहुल गांधी ने खुद केजरीवाल पर भी खोखले वादे करने का आरोप लगाया उससे लगा था कि प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबला होगा लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ रहा है कांग्रेस का अभियान कमजोर पड़ता दिख रहा है। उम्मीदवारों को मझधार में छोडकर कांग्रेस के आला नेता नदारद हैं।
*लोग पूछने लगे हैं कि आखिर राहुल गांधी हैं कहां? (Where is Rahul Gandhi)*
दिल्ली के रण में कांग्रेस की फीकी पडती लडाई के बीच लोग पूछने लगे हैं कि आखिर राहुल गांधी हैं कहां? न दिल्ली चुनाव में, न कुंभ में और ना ही गणतंत्र दिवस समारोह में। अब ऐसे में यह प्रश्न उठने लगा है कि क्या ऐसा नेता, जो भारत की आत्मा और मूल्यों से लगातार दूर रहता है, कभी देश का नेतृत्व कर सकता है?
[29/01, 6:13 am] +91 87658 77512: *🏵️महाकुंभ -2025🏵️*
मौनी महास्नान के संबंध में DGP प्रशांत कुमार ने दिशा निर्देश जारी किये। प्रयागराज के आसपास के जिलों के कप्तान आज प्रयागराज की सीमावर्ती तहसीलों में कैम्प करेंगे ,सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे !! प्रयागराज के अतिरिक्त अयोध्या,चित्रकूट ,काशी में सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश,बड़े अफसरों को DGP का आदेश पल पल की मॉनिटरिंग करें !! DGP HQs का कंट्रोल रूम हाईअलर्ट पर है !!
[29/01, 6:16 am] +91 87658 77512: . *जय श्री राम*
*बुधवार, 29 जनवरी 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸महाकुंभ: मौनी अमावस्या स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, 17 लोगों की मौत बड़ी संख्या में लोग घायल…
🔸15 से 20 दिन तक अयोध्या न आएं रामलला के भक्त, चंपत राय की श्रद्धालुओं से अपील
🔸महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान, श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा
🔸कच्चा माल जाए और फिर हम रेडिमड खरीदें, ऐसा स्वीकार नहीं; कारोबार पर PM की दोटूक
🔸’हर अवैध इमिग्रेंट को डिपोर्ट करूंगी’, कनाडा की PM रेस में शामिल होने बाद भारतीय मूल की रूबी ढल्ला ने किया वादा
🔸यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का कल रात तक दें सबूत; केजरीवाल को EC का नोटिस
🔸मिनी स्कर्ट और छोटे कपड़ों में नहीं कर पाएंगे बप्पा के दर्शन, श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू
🔸देश तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
🔸सीरिया में पीछे नहीं हटेगी इजरायल की सेना; उत्तरी गाजा में अपने घरों की तरफ लौटने लगे लोग
🔸घर नहीं जा सकेंगे, जेल वैन का खर्चा देना होगा… SC ने ताहिर हुसैन को कुछ शर्तों पर दी पैरोल
🔸गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: 557 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स बरामद, 6 गिरफ्तार
🔸दिल्ली चुनाव 2025: राहुल गांधी ने केजरीवाल और आप पर निशाना साधा, उन्हें शराब घोटाले का केंद्र बताया
🔸सोनिया और राहुल के नेतृत्व वाली कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म का करती है अपमान: खड़गे की गंगा डुबकी वाली टिप्पणी पर अमित शाह
🔸इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
🔸उत्तर प्रदेश के बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान लकड़ी का ढांचा गिरने से 7 लोगों की मौत, करीब 60 घायल
🔸अन्नदाता और कृषि सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छी शुरुआत यूपी एग्रीज परियोजना : सीएम योगी
🔸सुप्रीम कोर्ट ने ‘धर्मांतरण’ मामले में ज़मानत से इनकार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार लगाई
🔸अमेरिका: गूगल अपने नक्शे में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ करेगा
🔹IND vs ENG : टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई, तीसरा T20i 26 रन से गंवाया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[29/01, 6:17 am] +91 87658 77512: *🏵️देश के हर मंदिर, मस्जिद और चर्च में रोज राष्ट्रगान होना चाहिए।*
ऐसा होने से स्वतः पता चल जाएगा किसके अंदर देशभक्ति है और किसके अंदर नहीं।
: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीठाधीश्वर, बागेश्वर धाम
[29/01, 6:19 am] +91 87658 77512: *🏵️अरविंद केजरीवाल हार से बोखला गया है।*
इसलिए दिल्ली में अफरातफरी का माहौल पैदा करना चाहता है, और एक भी नया पानी साफ करने का प्लांट नहीं लगा पाने की अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहा है। हरियाणा से लगभग पूरी तरह से शुद्ध पानी दिल्ली में प्रवेश करता है। आज हरियाणा वालों ने यमुना के हरियाणा दिल्ली बॉर्डर स्थित सोनीपत के अंतिम गांव दहिसरा में यमुना के पानी से आमचन किया।
[29/01, 6:34 am] +91 94566 47591: *महाकुंभ में दुःखद हादसा*-
महाकुंभ में देर रात भगदड़ जैसी स्थिति, कई लोग ज़ख़्मी , अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द किया,रवींद्र पुरी ने दी जानकारी ,PM मोदी ने CM योगी से बात कर घटना की जानकारी ली !!
[29/01, 6:39 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*बिहारीगढ पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की कस्बे से चोरी हुई बाइक…*
*चैकिंग के दौरान बाइक सहित पकड़ा गया कथित बाइक चोर…*
*बिहारीगढ* कल सोमवार को कस्बे से बाइक चोरी होने की लिखित सूचना मिलते ही बिहारीगढ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया तो पुलिस को उस वक्त सफलता मिल गई जब बाइक चोर हरिजन बस्ती थापुल के समीप से गुजरते हुए उत्तराखंड के गांव में जा रहा था। बाइक सहित आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कल सोमवार को कस्बे से पल्सर बाइक संख्या यूके 07 एक्स 9236 चोरी होने की सूचना मिली थी, पीड़ित रोहित पुत्र कलम सिंह निवासी बुग्गावाला (हरिद्वार) ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज मंगलवार को संंधिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग के लिए अभियान शुरू किया तो हरिजन बस्ती थापुल के समीप स्थित उत्तराखंड की तरफ जाने वाले रास्ते से गुजर रहे संंधिग्ध बाइक सवार एक युवक को रोककर पूछताछ करने पर पता चला कि पल्सर बाइक चोरी की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी युवक ने बताया कि उससे बरामद हुई बाइक एक दिन पहले ही उसने बिहारीगढ कस्बे से चोरी की थी। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 5/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में वृद्धि करते हुए धारा 317 (2) बीएनएस जोड़कर आरोपी गुफरान पुत्र जमील निवासी गांव तेलपुरा थाना बुग्गावाला, जिला हरिद्वार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रजनीश कुमार व दीपक कुमार आदि शामिल रहे।
*रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा*
[29/01, 6:40 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज नेटवर्क…..*
*सैनी महापंचायत संगठन एक बार फिर आया मदद के लिए आगे , सर्व समाज के सहयोग से 9 वर्षीय बालक के उपचार के लिए की लगभग 5 लाख की मदद….!*
*गांव नौरगपुर निवासी नववर्षीय बालक है गंभीर बीमारी से पीड़ित….!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* सैनी महापंचायत संगठन एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है क्षत्र के गांव नौरंगपुर निवासी एक 9 वर्षीय बालक को बचाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन बॉक्सर एवं जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी द्वारा एक मुहिम चलाकर पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जा रही है। समाज का हर एक व्यक्ति इस बाबत महापंचायत संगठन का आभार भी प्रकट कर रहा है और विश्वास भी रहा है। संगठन द्वारा सर्व समाज के सहयोग से लगभग 5 लाख की मदद की गई है आपको बता दे कि सैनी महापंचायत संगठन व सर्व समाज सहायता की ओम सैनी (पिता: संजय सैनी, ग्राम: नोरंगपुर, सहारनपुर, कालूवाला, जहांनपुर) का बेटा, जिसकी उम्र लगभग 9 साल है, ब्रन सीजर नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इस समय परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर और नाजुक है। बच्चे का सही उपचार करवाने के लिए परिवार के पास कोई सहारा नहीं बचा है। बालक को बचाने के लिए सैनी महापंचायत संगठन द्वारा सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई गई है ताकि बच्चे की जान बच सके संगठन के इस प्रयास की पूरा समाज भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। संगठन के पदाधिकारी द्वारा लगातार अपने स्तर से बालक के उपचार हेतु मदद करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और समाज के लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं और उनके द्वारा अपील की जा रही है कि वह बालक की मदद के लिए आगे आए। इस मौके पर अंकित सैनी उत्तराखंड पुलिस , जतिन सैनी (बॉक्सर) सैनी महापंचायत संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. सोनू सैनी बड़ोद, अंकुर सैनी (जिला अध्यक्ष, सैनी महापंचायत संगठन) शुभम सैनी (कोषाध्यक्ष, सैनी महापंचायत मोनू गुर्जर अकबरपुर सुमित सैनी मवाना,सुबोध सैनी प्रदेश सचिव,नीरज सैनी प्रदेश कार्यालय प्रभारी,सुखदेव सैनी प्रदेश महासचिव, अरविंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, सचिन सैनी जिला मंत्री, संदीप सैनी जिला महामंत्री, अंकित सैनी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सैनी महापंचायत संगठन के छोटे से सहयोग से एक बच्चे की जिंदगी बच सकती है। कृपया मदद करने के लिए आगे आएं।
*रिपोर्ट:- शौक़ीन अहमद*
[29/01, 6:42 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*सहारनपुर: देवबंद के लबकरी गांव में युवक की हत्या,मामूली कहासुनी में भिड़े थे दो पक्ष,चाकुओं से गोदकर 18 वर्षीय अनस की हत्या की गई, अनस के पिता भी घायल बताये जा रहे हैं,कुछ आरोपियों के पुलिस हिरासत में होने की सूचना मिल रही है।…*
*रिपोर्ट – मनोज सिंघल – जिला उपाध्यक्ष – डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर*
[29/01, 6:43 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*12 फरवरी को दिया जाएगा चौधरी अजित सिंह खेल अवॉर्ड….*
*सहारनपुर:* हकीकत नगर कैंप कार्यालय पर 12 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गाजियाबाद से आए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक ने समीक्षा बैठक की। बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को रालोद संस्थापक किसान नेता स्व: चौधरी अजित सिंह की जयंती पर अन्नदाताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक ने कहा कि हमे यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि हमारी खेल प्रकोष्ठ की टीम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।ओर हमारे नेता केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी खेलो को प्रोत्साहन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर के व अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को चौधरी अजित सिंह खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल चौधरी,रालोद युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी, वरिष्ठ नेता चौ अर्जुन सिंह,खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर, महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक, प्रवक्ता सुमित पंवार,महासचिव आरिफ मलिक को बनाया गया।
*रमन गुप्ता*
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब*
[29/01, 6:44 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*बड़ौत जैन समाज के धार्मिक आयोजन निर्वाण महोत्सव में मान स्तंभ के जलाभिषेक के दौरान हुए हादसे में घायलों का हाल जानने एवं मृतकों के परिजनों को शांतवना देने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी।…*
[29/01, 6:45 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत जेल से चैंपियन की अपील पर गुर्जर महापंचायत स्थगित….*
*हरिद्वार:* पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के जेल से जारी अपील के बाद गुर्जर महापंचायत स्थगित कर दी गयी। यह महापंचायत 29 जनवरी को रुड़की में आहूत की गई थी। जेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के महत्व को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है। हालांकि, जेल से भेजे गए उनके पत्र के बाद समाज के लोगों ने अभी महापंचायत को स्थगित करने का निर्णय लिया है। महापंचायत स्थगित होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को प्रशासन से जुड़े लोग चैंपियन के समर्थकों व गुर्जर समाज को मनाने की कोशिश करते रहे। उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह ने चैंपियन के जेल से लिखे पत्र को गुर्जर समाज व समर्थकों के बीच पढ़कर सुनाया। पत्र में चैंपियन ने अपने किये पर कोई पछतावा नहीं किया। रानी देवयानी ने पत्र का जिक्र करते हुए कहा, कि उनके पति कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने “राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए महापंचायत को टालने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे हैं, और यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। “उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे कुँवर दिव्य प्रताप सिंह का राष्ट्रीय शूटिंग टीम में चयन हुआ है। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग दिव्य प्रताप को आशीर्वाद दें और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें।
[29/01, 6:46 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…*
*जेवी जैन कॉलेज निकट गुर्जर समाज ने खानपुर विधायक का किया पुतला दहन एवं जोरदार प्रदर्शन..*
*सहारनपुर: मंगलवार दोपहर 3:00 बजे गुर्जर समाज के लोग पप्पू प्रधान, अंशुल अहमदपुर के नेतृत्व में जेवी जैन कॉलेज के निकट एकत्रित हुए। गुर्जर समाज के लोगों ने खानपुर के विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन किया। जिसमें सभी का कहना था कि लंढौरा का रंग महल गुर्जर समाज की धरोहर है और गुर्जर समाज उसे मंदिर की तरह पूजता है। विधायक ने जिस तरीके से धमकी दी है यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।..*
*जावेद साबरी चेयरमैन…*
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब…*
[29/01, 6:49 am] +91 82185 65001: *OBC Reservation पर MP High Court का बड़ा फैसला; 27% मिलेगा आरक्षण, यूथ फॉर इक्वालिटी की याचिका खारिज*
_मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 28 जनवरी 2025 को यूथ फॉर इक्वालिटी की ओबीसी आरक्षण विरोधी याचिका खारिज कर दी। वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि इस फैसले से होल्ड पर रखे गए पदों पर नियुक्तियों की बाधा समाप्त हो गई है। यह फैसला लाखों युवाओं के लिए राहत भरा साबित होगा।_
[29/01, 6:51 am] +91 82185 65001: 🆕 प्रयागराज ब्रेकिंग….
महाकुंभ में भगदड़ के बाद शाही स्नान रद्द, प्रशासन की अपील के बाद अखाड़ा परिषद का फैसला
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ों के शाही स्नान को रद्द दिया है। प्रशासन की अपील के बाद यह फैसला किया गया है। मौनी अमावस्या पर सभी अखाड़ों के साधु-संत शाही स्नान करते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही भोर में चार बजे से शाही स्नान के लिए अखाड़ों को निकलना था और पांच बजे पहले स्नान शुरू हो जाना था।
[29/01, 6:54 am] +91 82185 65001: 🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
अवैध हथियार व कारतूस के साथ नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल-अभियान तेज़
*साजिश के तहत किसी अन्य को फसाना चाहता था अभियुक्त लेकिन पुलिस के जाल में फंसा…*
सहारनपुर: एसपी सिटी व्योम बिंदल के कुशल नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने पुलिस टीम के साथ एक सही काम को अंजाम दिया है, साजिश कर अन्य किसी साथी को फंसाने वाले अभियुक्त को हथियार व कारतूस के साथ पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध अभियान तेज़ कर दिया है, पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है, उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया, लेकिन आपकों बतादे इस प्रकरण में पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ साथ ईमानदारी साफ़-साफ़ देखने को मिली, सूत्रों की मानें तो प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम को जैसे ही यह जानकारी मिली कि चैकिंग अभियान में मिला हथियार किसी अन्य षड्यंत्र कारी का खेल है तो उन्होंने कम समय मे ही उस हथियार रखने वाले शख़्स को गिरफ्तार कर असलहा व कारतूस सहित जेल भेज दिया है, जब हमने जानक
[29/01, 6:55 am] +91 82185 65001: 🆕 अलीगढ़ ब्रेकिंग….
अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल-आगजनी, गाड़ियां तोड़ी… पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल
अलीगढ़ में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा हटाने को लेकर मंगलवार शाम को जमकर बवाल हुआ। प्रतिमा हटाते ही लोग उग्र हो गए और पथराव व फायरिंग कर पुलिस को दौड़ा लिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने 14 नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
[29/01, 7:05 am] +91 94566 47591: *पिछले स्नान के बाद हमने प्रशासन को सचेत किया है।*
जब अंदाजा था कि 40-50 करोड़ लोग आने वाले हैं। तो पूरे मेला क्षेत्र को सेना के हवाले क्यों नही किया गया। यह प्रश्न विचारणीय है। यह पुलिस प्रशासन के बस का काम नही है।
आज किसी के बाप का बेटा चला गया है।किसी का बाप किसी का पुत्र चला गया बहुत दुखद समाचार है। निकम्मा प्रशासन पूरी तरह फेल, प्रशासन सिर्फ वीआईपी की जी हुजूरी में लगा रहा। इसके अलावा उन्हें कुंभ से कोई मतलब नही है।
पंचायती अखाड़े का बयान.
[29/01, 7:07 am] +91 70075 73969: *सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………..*
➡प्रयागराज – संगम पर भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल, 11 से 17 नंबर पोल के बीच मची भगदड़, एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा , मेले के केंद्रीय हॉस्पिटल में घायलों का इलाज, जिले के अस्पतालों को भी किया गया अलर्ट, श्रद्धालुओं से संयम बनाने की प्रशासन की अपील
➡प्रयागराज – महाकुंभ से इस वक्त की बड़ी खबर, भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद का एलान, अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द किया गया, अमृत स्नान पर अखाड़ा परिषद का एलान, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द किया, सभी 13 अखाड़ों का स्नान रद्द किया गया, मौनी अमावस्या पर नहीं होगा अमृत स्नान
➡प्रयागराज – महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान, सुबह 5 बजे से स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू होगा, महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, मौनी अमावस्या पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे
➡प्रयागराज – अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी का बयान, अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान रद्द किया-रवींद्र, भारी भीड़ के चलते अखाड़ों का फैसला- रवींद्र, सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द- रवींद्र, मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द, जनहित में सभी अखाड़ों ने फैसला लिया है
➡प्रयागराज – मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील, दूसरों घाटों पर स्नान की अपील की गई, किला घाट,संगम नोज एरिया खाली कराया, अरैल घाट एरिया भी खाली कराया गया
➡प्रयागराज – महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ पर मेला प्राधिकरण का बयान, संगम तट पर बैरियर टूटने से भगदड़-मेला प्राधिकरण, घायलों का इलाज किया जा रहा है- मेला प्राधिकरण, भगदड़ में कुछ लोग घायल हुए है- मेला प्राधिकरण, भगदड़ में कोई गंभीर घायल नहीं है-मेला प्राधिकरण
➡प्रयागराज – महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी का बड़ा बयान, सेना के हवाले होना चाहिए महाकुंभ-प्रेमानंद गिरी
➡लखनऊ – डीसीपी पूर्वी ने अपनी स्वाट क्राइम टीम भंग की, गोमती नगर से SI रंजीत कुमार लाइन हाजिर हुए, क्राइम टीम का एक सिपाही भी लाइन हाजिर
➡लखनऊ – यूपी पुलिस ने मौनी अमावस्या को लेकर एक्स पर लिखा, ‘महाकुंभ में सभी संत महात्माओं, श्रद्धालुओं का अभिनंदन’, ‘मौनी अमावस्या’ पर संगम स्नान हेतु पधारे लोगों का अभिनंदन’, मां गंगा की कृपा से श्रद्धालुओं की साधना पूर्ण हो-यूपी पुलिस , सभी की सुरक्षा, सुविधा के लिए पुलिस है सक्रिय- यूपी पुलिस , केंद्रीय सुरक्षा बल,समस्त पुलिस इकाइयां है सक्रिय-यूपी पुलिस
हापुड़ – देशी शराब के ठेके पर बेची जा रही ओवर रेट में शराब, आबकारी विभाग ओवर रेटिंग पर लगाम लगाने में नाकाम, अफसरों की नाक के नीचे चल रहा ओवर रेटिंग का खेल, ठेके पर ग्राहक से वसूले जा रहे ओवर रेटिंग के पैसे, ओवर रेटिंग के पैसे वसूलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली तहसील चौराहा स्थित शराब ठेके का मामला
➡झांसी – पुलिस टीम पर हमला करने वाले 3 बदमाश अरेस्ट, पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर लगी गोली, दो ने किया सरेंडर, मंदिर पर लगे स्वर्ण कलश को चुराने की फिराक में थे, बदमाशों ने दरोगा योगेंद्र पर बोला हमला, की मारपीट , दारोगा की हालत गंभीर हॉस्पिटल में अभी है भर्ती, पुलिस ने बदमाशों से तमंचा, कारतूस बरामद किए, टोडी फतेहपुर बढ़वार रोड पर जंगल के पास हुई मुठभेड़ा
➡दिल्ली – प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी से बात की, महाकुंभ में भगदड़ पर CM योगी से बात की, हालत को लेकर सीएम योगी से जानकारी ली
➡दिल्ली – चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा, यमुना में ज़हर मिलाने के आरोपों की पुष्टि करने को कहा, 29 जनवरी रात 8 बजे तक आरोपों की पुष्टि करने को कहा
—-
[29/01, 7:16 am] +91 82185 65001: 🆕 प्रयागराज ब्रेकिंग….
प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान आज
महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
मौनी अमावस्या पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे
अब तक 15 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके
कल 10 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान
सुबह 5 बजे से स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू होगा
5 बजे पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करागा स्नान
5 बजे शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा
5.50 बजे तपोनिधि पंचायती,निरंजनी अखाड़ा स्नान करेगा
5.50 बजे श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा करेगा स्नान
6.45 बजे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा करेगा स्नान
6.45 बजे श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा करेगा स्नान
6.45 बजे श्री पंचाग्नि अखाड़ा करेगा अमृत स्नान
9.45 बजे निर्वाणी अनी अखाड़ा करेगा स्नान
10.05 बजे दिगम्बर अनी अखाड़ा करेगा स्नान
11.05 बजे निर्मोही अनी अखाड़ा करेगा स्नान
12 बजे पंचायती नया उदासीन अखाड़ा करेगा स्नान
1.05 बजे पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा
2.25 बजे श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा करेगा स्नान।
[29/01, 7:19 am] +91 82185 65001: *वैष्णो देवी के दर्शन कर 3 घंटे में पहुंचें ‘स्वर्ग’, नोट करें* कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
Katra To Srinagar Vande Bharat Train: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले श्रीनगर को भारत के अन्य हिस्सों से ट्रेन के जरिये जोड़ने का सपना पूरा हो गया है. कटरा-बनिहाल रेलखंड पर ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा है. इसके साथ वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों की टाइमिंग भी जारी कर दी गई है.
वंदे भारत ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इस तरह कटरा से श्रीनगर महज 3 घंटों में पहुंचना संभव हो सकेगा.
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
सुबह 8:10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान
सुबह 11:20 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंच जाएगी
दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर स्टेशन से प्रस्थान
शाम 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन
दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग
पहली मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सुबह 9:50 बजे प्रस्थान करेगी
दोपहर बाद 1:10 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
दूसरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर बाद 3 बजे डिपार्ट होगी
शाम 6:20 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
श्रीनगर से पहली मेल एक्सप्रेस ट
[29/01, 7:26 am] +91 82185 65001: ✅थाना देवबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लबकरी में एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आपसी कहासुनी के चलते एक 21 वर्षीय युवक को चाकू मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया, जिसको उपचार हेतु सीएचसी देवबंद ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा दी गई बाईट।
*मनोज कुमार*
*शहनवाज मलिक*
[29/01, 7:29 am] +91 82185 65001: देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर. राहुल गांधी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली की पटपड़गंज सीट पर रैली की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल उनके निशाने पर रहे.राहुल गांधी ने कहा, मैं नहीं जानता कि बाकी पार्टी वाले मोदी जी से डरते हैं या नहीं लेकिन केजरीवाल जरूर कांप जाते हैं. उनके इस बयान पर अब केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि डर और बहादुरी पर ज्ञान न ही दें तो अच्छा है. देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर.
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी जी तो शराब घोटाले जैसा फर्जी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं. आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान न ही दें तो अच्छा है. देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर.
राजमहल पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी ?
राहुल गांधी पर केजरीवाल के हमले यहीं नहीं रुके. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, लोग पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी राजमहल पर चुप क्यों हैं? आज राहुल गांधी ने दिल्ली में पूरा बीजेपी वालों का भाषण दोहराया. जनता को बता दो कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ है?
राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, केजरीवाल साफ राजनीति की बात करके आए थे. उनके पास छोटी सी कार थी. अब वोशीशमहल में रहते हैं.जब गरीबों को उनकी जरूरत पड़ी तब वो कहीं नहीं दिखे.जब दिल्ली में हिंसा हुई और अल्पसंख्यकों को उनकी जरूरत थी तब वो उनके साथ खड़े नहीं हुए.साफ राजनीति करूंगा बोलकर उन्होंने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया.
[29/01, 7:31 am] +91 82185 65001: UCC और वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम लॉ बोर्ड, पूरे देश में करेगा विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और विभिन्न मुस्लिम धार्मिक और सामुदायिक संगठनों ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, अलोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया है.इसके साथ ही उन्होंने वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की कार्रवाइयों की भी निंदा की है. मुस्लिम नेताओं ने कहा है कि जेपीसी ने सभी लोकतांत्रिक और नैतिक मूल्यों का उल्लंघन किया है. नेताओं ने इसे और संवैधानिक अधिकारों का दमन बताया.
AIMPLB की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें लाखों लोगों की आवाज को नजरअंदाज करने, विपक्षी सदस्यों के प्रस्तावों को खारिज करने और अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने वाले तरीके से कार्य करने के लिए JPC की आलोचना की है. बयान में कहा है कि उत्तराखंड में यूसीसी कानून न केवल असंवैधानिक है, बल्कि सभी नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसमें स्वतंत्र रूप से धर्म का पालन करने का अधिकार भी शामिल है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 1937 के शरीयत एप्लिकेशन अधिनियम द्वारा शासित मुस्लिम पर्सनल लॉ, इस्लाम का अभिन्न अंग है और इसे संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के पास समान नागरिक संहिता लागू करने का अधिकार नहीं है.
UCC लागू करने का विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बेंगलुरु में अपनी बैठक में पहले ही इस कानून को कोर्ट में चुनौती देने का संकल्प लिया था. मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, दलित और आदिवासी समुदायों के नेताओं ने भी पिछले जुलाई में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि वे किसी भी परिस्थिति में UCC को स्वीकार नहीं करेंगे. उत्तराखंड में मुसलमानों और अन्य प्रभावित नागरिकों से दृढ़ रहने का आग्रह करते हुए AIMPLB ने आश्वासन दिया है कि वे लोकतांत्रिक और संवैधानिक ढांचे के भीतर हर स्तर पर इस कानून के कार्यान्वयन का विरोध करेंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को किया खारिज
AIMPLB द्वारा जारी बयान में वक्फ संपत्तियों के संबंध में भी चिंता जाहिर की गई. मुस्लिम संगठनों ने इन संपत्तियों को हेरफेर और गैरकानूनी जब्ती से बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने जेपीसी पर संसदीय प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को दृढ़ता से खारिज कर दिया. AIMPLB के अनुसार मुस्लिम विधेयक के विरोध में भेजे गए 36.6 मिलियन ईमेल के बावजूद, जेपीसी इन आपत्तियों पर विचार किए बिना आगे बढ़ी.
बेंगलुरु में हुई AIMPLB समेत कई संगठनों की बैठक
बेंगलुरु की बैठक में, विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि वे अपने पूजा स्थलों और वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण करने या उन्हें नष्ट करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे. बयान में सरकार को मुस्लिम समुदाय के धैर्य की परीक्षा लेने और देश को सत्तावाद की ओर ले जाने के खिलाफ चेतावनी दी गई. AIMPLB ने अल्पसंख्यकों संपत्तियों को जब्त करने के प्रयास को सरासर उत्पीड़न बताया और धर्मनिरपेक्ष और न्याय-प्रिय नागरिकों से इसका विरोध करने का आह्वान किया.
विरोध में सड़कों पर उतरेगा मुस्लिम समुदाय
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों द्वारा भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे का विरोध करने में विफल रहने पर निराशा व्यक्त करते हुए, AIMPLB ने धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों से एकजुट होने और संसद में विधेयक का विरोध करने का आह्वान किया. इसमें मांग की गई कि सरकार प्रस्तावित संशोधनों को वापस ले और पिछले वक्फ कानूनों को बरकरार रखे. बयान में आगे चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ऐसा करने में विफल रही, तो मुसलमानों के पास विरोध में सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
बैठक में कई बड़े नेता रहे मौजूद
AIMPLB और मुस्लिम संगठनों ने विधेयक का विरोध करने के लिए देशव्यापी आंदोलन सहित सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीकों का उपयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. AIMPLB कहा कि अगर वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए जरूरी हुआ तो जेल जाने के लिए भी तैयार हैं. AIMPLB का कहना है किसी भी ताकत को अपने अधिकारों को कमजोर करने की इजाजत नहीं देंगे. यह बयान AIMPLB की प्रमुख हस्तियों द्वारा जारी किया गया, जिसमें अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी, उपाध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सल्फी, मौलाना ओबेदुल्ला खान आजमी और जेबी शामिल समेत कई लोग शामिल थे.
[29/01, 7:31 am] +91 82185 65001: शामली में देवस्थान के पास से गेट हटवाए जाने की मांग, पीड़ित ने डीएम ऑफिस पहुंच कर दी पलायन की चेतावनी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक ग्रामीण ने अपने पड़ोसियों पर उसके देवस्थान के पास दरवाजा लगाने व बद गली को खोलने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा है।पीड़ित द्वारा उक्त मामले को लेकर पुलिस पर भी धमकाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उसके देवस्थान के पास से दरवाजा हटवाए जाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर पलायन की चेतावनी दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू में देवस्थान को लेकर पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया है। गांव के निवासी विकास कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।विकास कुमार ने बताया कि उनके घर के पास एक चबूतरे पर पिछले 80 वर्षों से उनका देवस्थान बना हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने धोखाधड़ी करते हुए देवस्थान के पास अपना गेट लगा लिया और देवस्थान पर लेटर भी लगवा दिया।विकास का कहना है कि पड़ोसियों ने पहले पश्चिम दिशा में स्थित अपने मकान के लिए समरसेबल पंप लगाने के बहाने गली की दीवार को हटवा दिया। उन्होंने वादा किया था कि दीवार को बाद में वापस बनवा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके उलट पड़ोसियों ने गली को खुला छोड़कर अपने मकान के लिए रास्ता बना लिया और देवस्थान के पास जबरन गेट लगा दिया।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले का विरोध किया, तो पड़ोसी झगड़े पर उतर आए। विकास का आरोप है कि पुलिस भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि उल्टा उन्हें ही धमकाया जा रहा है।
विकास ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उनके देवस्थान के पास से पड़ोसियों का गेट हटवाया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उन्हें मजबूर होकर गांव से पलायन करना पड़ेगा।
शिकायत दर्ज कराने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने संबंधित विभाग को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित को प्रशासन की ओर से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
[29/01, 7:32 am] +91 82185 65001: ताहिर हुसैन 12 घंटे ही कर सकेंगे चुनाव प्रचार, सुप्रीम कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल, क्या शर्तें? ताहिर हुसैन 29 जनवरी से 3 फरवरी तक हर दिन 12 घंटे चुनाव प्रचार कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार करने के लिए कस्टडी पैरोल दी है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हुसैन को अपनी कस्टडी पैरोल का खर्च वहन करना होगा। इसमें उनके साथ तैनात किए जाने वाले दिल्ली पुलिस जवानों, अधिकारियों और जेल वैन के साथ ही एस्कॉर्ट खर्च शामिल हैं।
सर्वोच्च अदालत ने ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी में पैरोल देते हुए 29 जनवरी से 3 फरवरी तक हर दिन उन्हें 12 घंटे के लिए बाहर आने की अनुमति दी है। अदालत में दिल्ली पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा। दिल्ली पुलिस ने जोर देकर कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार ताहिर हुसैन को सूर्यास्त से पहले वापस आना होगा।
सर्वोच्च अदालत ने रिहाई की शर्तें भी लगाई है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि ताहिर हुसैन दो पुलिसकर्मियों, जेल वैन और उनके लिए तैनात किए जाने वाले एस्कॉर्ट वाहन का खर्च वहन करना होगा। अदालत ने ताहिर हुसैन को दो दिन का अग्रिम खर्च जमा करने का निर्देश दिया है। यह प्रतिदिन लगभग 2 लाख से अधिक है।
सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को अपने पार्टी कार्यालय जाने और निर्वाचन क्षेत्र के भीतर मतदाताओं के साथ बैठकें करने की अनुमति दी है, लेकिन वह करावल नगर में अपने मूल निवास पर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा ताहिर हुसैन को अपने खिलाफ लंबित मामलों के बारे में कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताहिर हुसैन को जेल मैनुअल के अनुसार, 12 घंटे के लिए 2.47 लाख रुपये का खर्च जमा करने पर जेल से रिहा किया जाएगा। इसमें उनके साथ तैनात किए जाने वाले दिल्ली पुलिस जवानों, अधिकारियों और जेल वैन के साथ ही एस्कॉर्ट खर्च शामिल हैं। जेल मैनुअल के अनुसार ताहिर हुसैन हर दिन 12 घंटे के लिए बाहर रह कर चुनाव प्रचार कर सकेंगे।
ताहिर हुसैन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल ने दलीलें रखी। उन्होंने अपनी दलील में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए केवल चार-पांच दिन बचे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए कम दिन बचे हैं। मैं कह रहा हूं कि मैं घर नहीं जाऊंगा और एक होटल में रहूंगा और विवरण रिपोर्ट भी पेश करूंगा। वहीं अतिरिक्त महाधिवक्ता एसवी राजू ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि दंगों में उनकी भूमिका गंभीर है। यदि उनको जमानत दी गई तो जेल में रहने हर कोई ऐसा करने लगेगा।
[29/01, 7:33 am] +91 82185 65001: श्रीलंका ने भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, चली गोलियां.विदेश मंत्रालय ने चेताया मंगलवार सुबह श्रीलंकाई नौसेना ने डेल्फ्ट द्वीप के पास से गुजर रहे भारतीय मछुआरों को पकड़ने के लिए गोलियां चलाई. इस दौरान श्रीलंकाई नौसेना ने 13 भारतीय मछुआरों को पकड़ा है, गोलीबारी में दो मछुआरों को गंभीर चोटें आई हैं.जिन्हें इलाज के लिए जाफना टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा तीन और मछुआरों को मामूली चोटें आईं, जो खतरें से बाहर हैं.
घायल मछुआरों को देखने के लिए भारतीय कांसुलेट अधिकारी जाफना में अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. अब इस घटना के ऊपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर विरोध जताया है. इसके अलावा नई दिल्ली में श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज सुबह विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है. साथ ही बयान में कहा गया है कि कोलंबो में भी भारत के उच्चायोग ने इस मामले को श्रीलंका सरकार के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है.
बल का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं
विदेश मंत्रालय ने सख्ती कहा कि भारत सरकार ने हमेशा मछुआरों से जुड़े मुद्दों को मानवीय और मानवीय तरीके से निपटाने की जरूरत पर जोर दिया है, जिसमें कमाई संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखा गया है. किसी भी परिस्थिति में बल का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है. इस संबंध में दोनों सरकारों के बीच मौजूदा सहमति का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.
पहले भी आए हैं ऐसे मामलें
ये पहले बार नहीं दोनों देशों के मछुआरों अक्सर मछली पकड़ने के लिए देश की समुद्र सीमा पार कर जाते हैं. भारत हमेशा से ऐसे मामलों में बल के उपयोग का विरोध करता रहा है और इस मुद्दे पर बनी मौजूदा सहमति का सख्ती से पालन करने के पक्ष में रहा है.
[29/01, 7:34 am] +91 82185 65001: *✍️महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे कबीर खान।*
फिल्म मेकर कबीर खान महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा-मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं यहां पवित्र स्नान करूंगा। महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। यहां दुनियाभर से लाखों लोग आते हैं। यहां कुछ भी हिंदू-मुस्लिम नहीं है। यह हमारा कल्चर है। अगर आप भारतीय हैं, तो आपको इस आयोजन से जुड़ाव महसूस होना चाहिए। कबीर ने एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और 83 जैसी फिल्में बनाई हैं।🔰
[29/01, 7:52 am] Anju Agarwal Knp: हाथरस पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों का किया एनकाउंटर पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश हुए घायल बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे दोनों बदमाश।
[29/01, 7:55 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
नगर आयुक्त के दिशा निर्देश में चला अवैध होर्डिंग अभियान
नगर निगम प्रचार विभाग का चला अवैध होर्डिंग पर हंटर
देर रात नगर निगम ने चलाया अभियान
दैनिक जागरण बटरल पैलेस कैसरबाग चौराहे तक चला अभियान
2दर्जन से अधिक अवैध तरीके से लगी होर्डिंग को हटाया गया
मौके पर मौजूद जोन 1 प्रचार विभाग प्रभारी राजा भईया वा प्रचार विभाग गैंगमैन सभी लोगों ने मिलकर चलाया अभियान।
[29/01, 8:12 am] +91 82185 65001: *✍️Ⓜ️साथ में थे पांच लोग, धक्का आया और फिर कोई नहीं मिला… भगदड़ के चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल*
_मेरे साथ पांच लोग थे। हम लोग संगम में स्नान के लिए जा रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी। अचानक बहुत तेज भीड़ में धक्का आने लगा। धक्का पीछे से आ रहा था। हम लोग खुद को संभालने में लगे थे।_
*चश्मदीद की ज़ुबानी*
[29/01, 8:13 am] +91 82185 65001: *✍️Ⓜ️अखाड़ों का बड़ा फैसला, रद्द किया अमृत स्नान, आम लोगों के लिए खोले गए आरक्षित रास्ते, कुंभ क्षेत्र में अब हालात काबू में*
_मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ में पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस तथा प्रशासन पूरी तरह से तैनात है।_
[29/01, 8:17 am] +91 62004 21979: 🛑यूपी। प्रयागराज महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। उनसे हालात की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने बीते एक घंटे में दो-दो बार बात की है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी उनसे बात की है।
[29/01, 8:27 am] +91 75260 41253: *दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी का सीएम योगी को दूसरी बार फोन*
सीएम योगी को प्रधानमंत्री ने फिर फोन किया।
भगदड़ की घटना का ब्यौरा लिया।
*घायलों की हालत को लेकर फिक्र जताई।*
केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
[29/01, 8:27 am] +91 75260 41253: लखनऊ- सपा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया। एक्स पर लिखा, “भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदयविदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।”
[29/01, 8:38 am] +91 75260 41253: दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली चुनावी संग्राम में प्रचार करेंगे। वे उत्तरी दिल्ली के घोंडा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। आने वाले दिनों में वे तीन और रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा के सभी दिग्गज चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
[29/01, 8:41 am] +91 75260 41253: *रायबरेली-*
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका।
4 व्हीलर और बसों से जा रहे श्रद्धालुओं को रायबरेली में होल्डिंग एरिया में रोका गया।
CO सिटी ने बताया कि सुबह से 5 दर्जन से अधिक वाहनों को रोका गया और निर्देश मिलने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने दिया जाएगा।
[29/01, 8:45 am] +91 82185 65001: लखनऊ- सपा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया। एक्स पर लिखा, “भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदयविदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।”
[29/01, 8:47 am] +91 82185 65001: *जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सफल आयोजनों के लिए सुरेंद्र चौहान को किया सम्मानित*
________________________
सहारनपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम संयोजक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी कार्यशैली की सराहना की।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष बंसल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान विगत् दस वर्षो में संपन्न हुए विधान सभा व लोकसभा चुनाव में एमसीएमसी कमेटी के सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा गत् वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र के सहयोग से सात किलोमीटर लम्बी पेन्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन भी कर
[29/01, 8:47 am] +91 75260 41253: *लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील*
मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है।
वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का न करें प्रयास
स्नान के लिए बनाए गए हैं कई स्नान घाट, किया जा सकता है स्नान
प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन।
[29/01, 8:48 am] +91 75260 41253: *!! बिग अपडेट महाकुंभ !!*
प्रयागराज में एक बड़ी घटना होते-होते रह गई, जब मरीज को लेकर आई एक एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासन और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
एंबुलेंस केंद्रीय चिकित्सालय पहुंची थी, जहां आग ने बुरी तरह से डर पैदा कर दिया था, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई और बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
[29/01, 8:51 am] +91 75260 41253: *प्रयागराज- महाकुंभ में भगदड़ पर मायावती ने X पर किया पोस्ट*
जिसमें उन्होंने कहा, “संगम स्थली पर भगदड़ की घटना दुखद है। कुदरत पीड़ितों को दुख सहन करने की शक्ति दे। जान गंवाने वालों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना।”
[29/01, 8:53 am] +91 75260 41253: *लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास पर 5 केडी में बड़ी बैठक हुई*
जिसमें डीजीपी और एडीजी एलओ भी पहुंचे।
बैठक में प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना के बात आयोजित की गई।
[29/01, 8:56 am] +91 75260 41253: *रायबरेली -*
कुंभ स्नान से लौट रही भीड़ और वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए आज कक्षा *1 से 12 तक* के सभी *विद्यालयों में अवकाश* घोषित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी दी गई है।
इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
[29/01, 8:56 am] +91 75260 41253: *रायबरेली -*
कुंभ स्नान से लौट रही भीड़ और वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए आज कक्षा *1 से 12 तक* के सभी *विद्यालयों में अवकाश* घोषित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी दी गई है।
इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
[29/01, 8:59 am] +91 82185 65001: *👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️थाना सरसावा,थाना देहात कोतवाली,थाना बड़गांव,कोतवाली नगर,थाना जनकपुरी,थाना बिहारीगढ़,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,4 शातिर वारंटी हुए गिरफ्तार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम धारा 138 एनआई एक्ट के मामले के एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,बड़े अपराधिक इतिहास वाला जिलाबदर बदमाश अपने ही गांव से गिरफ्तार*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने पकड़ा तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,चोरी की तांबे की तार के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान की पुलिस टीमो को दो मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर जावेद खान की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर व शराब माफिया को किया गिरफतार,14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का एवम चोरी की बाईक हुई बरामद*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम की चाइनिज़ मांझा बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई,,7 प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की चर्खी बरामद*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीमो की भी 2 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का हमेशा सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली चार अलग-अलग पुलिस टीमो वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता,सब इंस्पेक्टर विनय कुमार,राजीव कुमार, चन्द्रपाल सिंह एवम नरेंद्र कुमार सागर ने अपने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पिछले 24 घंटे से लगातार दी जा रही दबिशो के बाद आबकारी अधिनियम एवम चोरी के मामले के चार शातिर वारंटियों सुरेश पुत्र बीर सिंह निवासी गांव झबीरन,कुलदीप पुत्र सतपाल निवासी ग्राम जगौता नजीब,अशोक उर्फ शौकी पुत्र लालाराम निवासी ग्राम इब्राहिमी एवम इंतजार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम कुतुबपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर शाक्य ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए धारा 138 एनआई एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी तारिक मौहम्मद आशिक निवासी घान्नाखंडी को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए अभी हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा जिलाबदर किए गए प्रदीप पुत्र समंदर पाल निवासी चंदपुर मजबता को उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया।यदी आपको इसके अपराधिक इतिहास के बारे में बता दें,तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।छोटे बड़े सभी अपराधो में लिप्त रहा,जिलाबदर अभियुक्त प्रदीप जिसकी गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया है।इसके अतिरिक्त *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गड्ढे वाली मस्जिद नूर बस्ती के पास एक तमंचा धारी बदमाश इंतजार पुत्र शमशाद निवासी मालवीय नगर को घेराबंदी के दौरान उस समय पकड़ा,जब यह तमंचा धारी बदमाश इंतजार चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भागने की कौशिश करने लगा,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इसे पकड़ लिया।जिसके पास मौके से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया।जबकि *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह एवम महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोरो कुलदीप पुत्र काकाराम एवम मनीष पुत्र ओमप्रकाश दोनों ही निवासी पुष्पांजली विहार चकहरेटी को 3 किलो 400 ग्राम चोरी के तांबे के तार के साथ चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे खंडहर पड़ी दुकानों के पास से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन शातिर चोरों ने यह तांबे का तार अमरदीप कालोनी निवासी आकाश कुमार के निर्माणधीन मकान से रात्रि के समय चोरी किया था।जिन्हें *इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर* की पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान थापुल हरिजन से आगे खड़ंजे स्थित उत्तराखंड की और जाने वाले रास्ते से एक वाहन चोर गुफरान पुत्र जमील निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को एक चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं *इंस्पेक्टर जावेद खान* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनीत चौधरी ने मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मिलेनियम कालेज के सामने से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शराब तस्कर रिजवान पुत्र फैज मौहम्मद निवासी ग्राम सतपुरा को 14 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह एवम राजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए छापेमारी मौहल्ला पीपलतला क़स्बा रामपुर मनिहारान में छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित चाइनिज़ मांझे की बिक्री करते एक अभियुक्त आजाद अहमद पुत्र इरशाद निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को 7 चर्खी चाईनीज मांझे के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा एवम सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी शमशाद पुत्र मंजूरा निवासी ग्राम नवाजपुर को किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर अविनाश गौतम* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा एवम सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर वारंटी राहुल पुत्र सतबीर निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
[29/01, 9:01 am] +91 82185 65001: *👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️थाना देवबंद पुलिस ने अवैध शराब का किया विनष्टीकरण,31 मुकदमो में पकड़ी पुरानी शराब को, किया जमींदोज*
*➡️जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे*
*➡️एसडीएम देवबंद दीपक कुमार,क्षेत्राधिकारी देवबंद/गंगौह रूचि गुप्ता,अभियोजन अधिकारी मौहम्मद अहमद एवम आबकारी निरीक्षक अरूण सिंह की अगुवाई में*
*➡️माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर ने लगभग 1 लाख 58 हजार 400 रुपए की 31 मुकद्दमो मे पकडी 528 लीटर अवैध शराब को किया जमींदोज*
*सहारनपुर*/
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे थाना देवबंद पुलिस ने आज शराब विनष्टीकरण की प्रक्रिया को पुरा करने के बाद पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में 31 मुकदमो में पकड़ी लगभग 1 लाख 58 हजार 400 रूपए की करीब 528 लीटर अवैध शराब को नष्ट करते हुए एक गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया।आपको बता दें,कि थाना परिसर में सफाई व्यवस्था सुचारू रहे,इसी के चलते थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर ने माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद विभिन्न मामलों में पकड़ी गई एवम सालों से सढ़ रही 528 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 58 हजार 400 रूपए,को सभी कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद थाना देवबंद के पास खाली पड़ी जमीन मे जेसीबी मशीन से एक गहरा गड्ढा खुदवाकर नष्ट करने के बाद जमींदोज कर दिया।आपको बता दें,कि इस अवैध शराब की विनष्टीकरण की सभी प्रक्रियाओं को पुरा करने में इंस्पेक्टर सुनील नागर काफी समय से लगे थे।जिसे आज पुरा करने के बाद 31 मुकदमो में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया।इस मोके पर एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ,क्षेत्राधिकारी देवबंद/गंगौह रूचि गुप्ता,अभियोजन अधिकारी देवबंद मौहम्मद अहमद,आबकारी निरीक्षक अरूण सिंह के अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र गिरी एवम एचएम सचिन दांगी मोजूद रहे।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
[29/01, 9:03 am] +91 82185 65001: *🅿️समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी*
*🅿️दो ग्रामीणों ने किया अनशन शुरू*
*🅿️30 को महापंचायत की घोषणा*
*⭕नागल*
जैनपुर के निकट निर्माणाधीन अंडरपास व हिंडन नदी के पुल के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जैनपुर में दिया जा रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उधर धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम रामपुर मनिहारान व प्रोजेक्ट मैनेजर भी किसानों को मना न सके तथा उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
बता दें कि किसान गांव के निकट से गुजर रहे निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर बन रहे अंडरपास व हिंडन नदी के पुल के चौडीकरण की मांग को लेकर सोमवार से किसान सेना के बैनर तले धरना दे रहे हैं। करीब एक सप्ताह पूर्वी किसानों ने मांगों को लेकर धरना दिया था जिस पर किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम देवबंद दीपक कुमार व एसडीएम रामपुर मनिहारान युवराज सिंह ने चार दिनों में समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कर दिया था लेकिन समाधान न होने पर किसानों ने रविवार से पुनः धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को धरने के बीच दो किसानों ने अनशन की घोषणा करते हुए अनशन शुरू कर दिया। दोपहर को किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम रामपुर मनि
[29/01, 9:03 am] +91 75260 41253: *प्रयागराज -*
मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान अभी तक स्थगित है। मेला प्रशासन और अखाड़ा परिषद के बीच इस मुद्दे पर वार्ता जारी है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “स्थिति सामान्य होने पर अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। अखाड़ों के स्नान का समय वार्ता के बाद तय होगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि सभी अखाड़ों के संत महात्मा अपनी-अपनी छावनी में हैं, और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
[29/01, 9:06 am] +91 82185 65001: ✍️ *Ⓜ️रईस मलिक* *को मिली* *एक और बड़ी* *जिम्मेदारी* *युवा* *प्रदेश* *अध्यक्ष* *के साथ* *ही उत्तराखंड यूवा* *प्रदेश प्रभारी की* *_कमान भी रहीस_* *_मलिक के हाथ मे_*
*🔶सहारनपुर/उत्तराखंड*
✔️आज भारतीय किसान यूनियन तोमर उत्तराखंड यूवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान के कार्यलय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने रहीस मलिक की ईमानदारी, लग्न व संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुऐ युवा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है।जिसकी जानकारी मिलते ही उसके ग्रह क्षेत्र सहारनपुर मे संगठन कार्यकर्ताओं ने संगठन के उच्च नेतृत्व का आभार व्यकत किया *इस दौरान यूवा प्रदेश अध्यक्ष व यूवा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी रहीस मलिक ने* संगठन का फैसला स्वीकारते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो पदभार मुझे सौंपा गया है उसका निर्वहन सच्ची लगन से करुंगा। उन्होंने कहा कि मेरा कार्य किसानों को हक दिलाना होगा जिसके लिए मैं पूर्णतया समर्पित रहूंगा। वैसे तो रहीस मलिक प्रदेश में किसी परिचय के मोहताज नहीं है रहीस मलिक की जनता के बीच एक अलग ही पहचान है–उन्होंने जनता के बीच रहते हुऐ अपने सहारनपुर ही नही प्रदेश की जनता का हर समय साथ देकर उनका काम किया है–जिससे गांव के साथ साथ क्षेत्र की जनता भी उनसे खुश है और यही कारण है कि सभी किसान पंचयात मे सैकड़ो साथियो को लाकर थोड़े ही समय मे संगठन के अंदर अपना लोहा मनवाया है
*✍️मुस्तकीम मलिक*
[29/01, 9:15 am] +91 82185 65001: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क*
*नगर विधायक राजीव गुम्बर की मांग पर सहारनपुर को मिली कुम्भ स्पेशल ट्रेन…*
*सहारनपुर* प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में सहारनपुर से जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए विधायक राजीव गुम्बर द्वारा कुम्भ स्पेशल ट्रैन की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर से होकर निकलने वाली कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाई जाने को मंजूरी दी है। विधायक राजीव गुम्बर ने बताया कि बड़ी संख्या में जनपदवासी दिव्य महाकुम्भ में जाना चाहते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा था व फोन पर वार्ता की थी जिसपर उन्होंने सहारनपुर से होकर प्रयागराज जाने वाली कुम्भ स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति दी है। यह ट्रेन 8 फरवरी को रात्रि 9 बजे सहारनपुर से चलेगी व 9 फरवरी को वहाँ से वापिस आएगी। कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के लिए विधायक राजीव गुम्बर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
*मनोज मिड्ढा*
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब*
[29/01, 9:20 am] +91 82185 65001: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा-महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।”
[29/01, 9:25 am] +91 82185 65001: 🆕 प्रयागराज ब्रेकिंग….
1. कुंभ मेले में अब भीड़ अनुमान से ज्यादा हो गई है।
2. पूरा मेला क्षेत्र वाहन विहीन क्षेत्र हो चुका है।
3. सारे पास 3फरवरी तक अप्रभावी कर दिए गए हैं।
4. संगम पहुंचने के लिए कम से कम तीन चार किलोमीटर चलना ही पड़ेगा।
5. कोई शॉर्टकट न अपनाए नहीं तो लंबे फंस सकते हैं।
6. सभी संगम नहीं पहुंच सकते इसलिए जिस घाट पर पहुंचे वहीं स्नान कर ले। पुण्य वही मिलेगा।
[29/01, 9:52 am] Anju Agarwal Knp: सुबह से प्रधानमंत्री ने तीन बार मुख्यमंत्री से बात की।
मुख्यमंत्री भी लखनऊ में चीफ सेक्रेटरी प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी के साथ हाई लेवल मीटिंग कर समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
अभी फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है आम जनता बड़ी संख्या में स्नान कर रही है।
PAC NSG ATS STF और बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स को ग्राउंड में उतार दिया गया है।
[29/01, 10:17 am] +91 62004 21979: 🛑महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!
हमारी सरकार से अपील है कि:
– गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
– मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
– जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
– हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
– सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।
हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
*अखिलेश यादव*
[29/01, 10:21 am] +91 62004 21979: *⬇️Morning News ⬇️*
*बुधवार, 29 जनवरी 2025*
*खास खबर*
👇
A. भगदड़ के बाद महाकुंभ के हालात पर PM मोदी की नजर, 3 घंटे में 3 बार हो चुकी है CM योगी से बात, तत्काल हरंसभव मदद का निर्देश।
B. महाकुंभ में भगदड़ के बाद स्थिति अब सामान्य, होगा शाही स्नान, नहीं निकलेंगे जुलूस, गंगा में कहीं भी स्नान करें, महाकुंभ के अमावस का मिलेगा पुण्य; भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद की अपील।
C. महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 17 की मौत की पुष्टि: अब हेलिकॉप्टर से निगरानी; CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक; रेलवे ने सभी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें की रद्द।
*प. बंगाल👇*
D. ममता ने नई किताब में लिखा, सिर्फ कांग्रेस की विफलता के कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा को नहीं हरा सका I.N.D.I.A. गठबंधन।
E. कोलकाताः रफी अहमद किदवई रोड में दृष्टि श्री आर्ट्स प्रा. लि. के कार्यालय में दुःसाहसिक डकैती, रुपयों से भर्ती बैग लेकर फरार हुए बदमाश।
F. विश्व बैंक का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल आज आ रहा बंगाल, मुख्यमंत्री की दो परियोजनाओं को लेकर करेगा बैठक।
G. पश्चिम मेदिनीपुर: जूता पहनकर नेताजी की मूर्ति पर माला पहनाने को लेकर ग्रामीणों के कोपभाजन के शिकार हुए अभिनेता विश्वनाथ बोस, किसी तरह भाग कर बचाई जान, कार में तोड़फोड़।
*देश-विदेश👇*
H. महाकुंभ: ‘मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें’, सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील।
I. ISRO NVS02 उपग्रह प्रक्षेपित हुआ; 100वें मिशन के साथ अंतरिक्ष संगठन ने रचा इतिहास।
J. महाकुंभ की भगदड़ में सैकड़ों लोग बिछड़े: हॉस्पिटल, स्वास्थ्य और खोया-पाया केंद्रों पर पहुंचे लोग, अपनों को तलाश रहे परिवार वाले।
K. राजस्थान में ₹2 हजार करोड़ के साइबर फ्रॉड में शामिल गिरोह का भंडाफोड़, सरगना श्रीगंगानगर से गिरफ्तार।
L. हरियाणा सरकार ने बनाई भ्रष्ट तहसीलदारों की सूची: 47 नाम शामिल, नियम 7A के उल्लंघन का शक; पहले पटवारियों-दलालों की लिस्ट आ चुकी।
M. ट्रम्प का सरकारी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर: 6 फरवरी तक देना होगा इस्तीफा, 8 महीने की मिलेगी सैलरी।
*व्यापार-बाजार👇*
236 अंकों की तेजी के साथ 76138 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में 69 अंकों की बढ़त।
=================
[29/01, 10:24 am] Anju Agarwal Knp: CM आवास पर चल रही बैठक हुई ख़त्म
अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद,DGP प्रशांत कुमार और ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश CM आवास से निकले
2:30 घंटे तक चली बैठक
[29/01, 10:27 am] +91 62004 21979: 🛑सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है… *योगी आदित्यनाथ*
🛑महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें। *अरविन्द केजरीवाल*
🛑प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है।
अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें। *राहुल गांधी*
[29/01, 10:35 am] +91 82185 65001: *✍️Ⓜ️प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भीड़, बस, ट्रेन और फ्लाइट सब फुल*
_प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट, ट्रेन और बसें फुल हो गई हैं। फ्लाइट का किराया भी बढ़ गया है, जबकि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।_
[29/01, 10:36 am] +91 82185 65001: *✍️Ⓜ️दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, घने कोहरे के कारण करीब 25 वाहन टकराए*
_दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।_
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….