गोण्डा31अक्टूबर*अभाविप नगर इकाई पहाड़ापुर द्वारा पूर्व०मा०वि० में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मनाई गई जयंती*
कर्नलगंज गोंडा । तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के पहाड़ापुर में रविवार 31 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पहाड़ापुर द्वारा जूनियर हाईस्कूल पहाड़ापुर में अखण्ड भारत के निर्माता देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई व उनके उनके जीवन कृत्यों पर प्रकाश डाला गया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस मौके पर अभाविप नगर मन्त्री अजय श्रीवास्तव,अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, प्रधानाध्यापक राजित राम पाण्डेय, सहायक अध्यापक रामेश्वर प्रसाद सैनी, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अवधेश गोस्वामी, संजय राठौर सहित विद्यार्थी परिषद के अनेकों कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
More Stories
मिर्जापुर:12 जनवरी 25 *रक्तदान करके मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस*
मिर्जापुर: 12 जनवरी 25 *”वक्त आने का इंतजार करो, वक्त आने में वक्त लगता है”*
मिर्जापुर:12 जनवरी 25 *वृहद कंबल वितरण, समरसता भोज एवं सम्मान समारोह*