औरैया 30 अक्टूबर *केबीआर एण्ड केबीसी कार्यक्रम की लिखित परीक्षा सम्पन्न*
*विजेता 9 नवम्बर को होंगे सम्मानित*
*सहार,औरैया।* सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में इमर्जिंग साइंस क्लब के बैनर तले संचालित हो रहे कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” के द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के दो सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । सभी विजेताओं को 9 नवम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा ।
इमर्जिंग साइंस क्लब के समन्वयक एवं भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष केबीआर एण्ड केबीसी कार्यक्रम का यह तीसरा आयोजन है। प्रदेश भर में आयोजित होने वाली स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में से यह एक अलग प्रकार का कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को उन्हीं की विज्ञान की बुक से एक माह पूर्व प्रश्नोत्तरी पुस्तिका उपलब्ध कराई जाती है। फिर विभिन्न गतिविधियों यथा विज्ञान प्रयोग/मॉडल प्रदर्शनी, भाषण, निबंध आदि के आयोजन पश्चात बच्चों की लिखित परीक्षा कराई जाती है। तत्पश्चात भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन एवं विश्व की महानतम महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस दिनांक 07 नवम्बर को उच्च गुणांक के आधार पर प्रत्येक कक्षा के एक छात्र व एक छात्रा को आई० एम० रमन और आई० एम० क्यूरी अवार्ड प्रदान किया जाता है । चूंकि 7 नवंबर को अवकाश है इसलिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 9 नवंबर को होगा। वर्ष 2019 में स्थापित कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” का यह तीसरा आयोजन है।विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । प्रवक्ता हरेन्द्र यादव, दीपनारायण, विपुल कुमार, सरफराज अहमद, आनन्द कुमार, प्रवीण अग्निहोत्री, श्रीमती ममता शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी सहित सभी ने सहयोग किया।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें