कानपुर नगर18जनवरी25*SBI Bankपतारा घाटमपुर में बदमाश ने किया बैंक कर्मियों पर हमला।
कानपुर नगर से नूर आलम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
*आज दिनांक 18.01.25 समय करीब 10:45 बजे एक अज्ञात बदमाश साइकिल पर सवार होकर SBI Bank पतारा, घाटमपुर में नुकीले नुमा शस्त्र लेकर घुस आया तथा घुसते ही सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड से बदमाश को भिड़ता देखकर बैंक मैनेजर व कैशियर भी बदमाश को रोकने हेतु भिड़ गए। थोड़ी ही देर में बैंक कर्मियों और गार्ड ने बदमाश पर काबू पा लिया। इस झड़प में मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड को चाकू से हल्की चोटें आई हैं, हमलावर बदमाश भी घायल हुआ है। उसके पास से तमंचा भी मिला है। बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज हेतु CHC भेजा गया है। मौके पर एसीपी घाटमपुर, थाना प्रभारी घाटमपुर, थाना प्रभारी बिधनू मय पुलिस बल मौजूद हैं, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है। इस सम्बन्ध में डीसीपी दक्षिण महोदय की बाइट।*

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*