मथुरा 16 जनवरी 2025* एक अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार ।
संवाददाता नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 16 जनवरी 2025* श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देनश, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव के कुशल नेतृत्व में थाना बलदेव पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 2-3/08/2024 की रात्रि मे वादी श्री धर्मवीर सिह पुत्र श्री चन्दन सिह नि0 नयाबास ततरौता थाना बलदेव जिला मथुरा के घर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 305/2024 धारा 305(a) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त मन्जू पुत्र कोमल निवासी ठार गंगा राम थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद (उम्र करीब 43 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.01.25 को समय करीब 11.10 बजे बॉबी के पुराने ढाबे से करीब 20 मीटर पहले थाना बलदेव के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से घटना में चोरी गये माल में से शेष बचे कुल 1720 रुपये बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता मन्जू पुत्र कोमल निवासी ठार गंगा राम थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग