हरिद्वार16जनवरी25*थाना बुग्गावाला पुलिस की तेज़ तर्रार कार्रवाई: 12 घंटे में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार*
*बुग्गावाला*
बुग्गावाला क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी के सामान को बरामद किया है । पुलिस ने मुख्य आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ग़ौरतलब है कि 14 जनवरी को एक शिकायत थाना बुग्गावाला में दर्ज की गईं। पहली शिकायत वादी सुनील कुमार ने दी, जिसमें उनके बैटरी चोरी होने की बात कही गई। दूसरी शिकायत पोला ने दर्ज कराई, जिसमें उनकी इलेक्ट्रिक शॉक मशीन और बैटरी चोरी होने की सूचना दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू की। संभावित स्थानों पर दबिश और गुप्त सूत्रों की जानकारी के आधार पर 15 जनवरी को पुलिस ने शहीदवाला ग्रन्ट के जंगल और एक गन्ने के खेत के पास बने झोपड़े से चोरी का सामान और अभियुक्त पप्पू पुत् बालकराम निवासी शहीदवाला ग्रन्ट, थाना बुग्गावाला, व गौतम पुत्र देशराज निवासी शहीदवाला ग्रन्ट, थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुग्गावाला थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*