औरैया 29 अक्टूबर *इटावा सांसद के नेतृत्व में 2 हजार लोग 31 को पहुंचेंगे लखनऊ*
*औरैया।* 31 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेन को लेकर इटावा लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया ने इटावा में एवं गाँव नगरिया सरावा स्थित आवास पर लोकसभा क्षेत्र से आये हुए कठेरिया समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए जानकारी दी, कि लखनऊ सामाजिक सम्मेलन में उनकी इटावा लोकसभा के इटावा जिले एवं औरैया जिले से कम से कम दो हजार लोग पहुंचेंगे। इस मीटिंग में इटावा औरैया जिले के सभी जिले में समाज के ग्राम प्रधान एवं समाज के पदाधिकारियों से बैठकर लखनऊ सम्मेलन में पहुंचने की चर्चा हुई एवं सभी को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें बसों की भी व्यवस्था कराई गई है।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण