July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या14जनवरी25*टमाटर लेकर गोरखपुर मंडी जा रहा था डीसीएम सेफ़्टी वाल पर चढ़कर पलटा

अयोध्या14जनवरी25*टमाटर लेकर गोरखपुर मंडी जा रहा था डीसीएम सेफ़्टी वाल पर चढ़कर पलटा

अयोध्या से अब्दुल जब्बार

अयोध्या14जनवरी25*टमाटर लेकर गोरखपुर मंडी जा रहा था डीसीएम सेफ़्टी वाल पर चढ़कर पलटा

बाल बाल बचे लोग

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर डबल नहर पर सुबह लगभग पौने आठ बजे मध्य प्रदेश से डीसीएम ट्रक टमाटर लेकर गोरखपुर मंडी जा रहा था तभी डीसीएम वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी सेफ्टी वाल पर चढ़ गया सौभाग्य वश की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार थाना मवई क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग डबल नहर मवई चौराहा पर सुबह पौने आठ बजे के निकट एक डीसीएम वाहन संख्या आर.जे.-11 सी.वी.-7525 टमाटर लेकर मध्य प्रदेश से गोरखपुर मंडी जा रहा था की अचानक डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी सेफ्टी वॉल पर चढ़ गया जिसमे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। डीसीएम वाहन चालक रघुनाथ यादव ने बताया की दूसरी गाड़ी वार्ता कर बुलाया गया है जिससे टमाटर कोई मंडी में पहुंचाया जा सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.