भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13जनवरी25*चोरी का आरोप लगाकर बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिक को पीटा*
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिक को चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दिया है। पिटाई के कारण नाबालिक मौके पर बेहोश हो गया। मोहल्ले के विक्की,सैफ , और साकिब पर पिटाई का आरोप लगा है। नाबालिक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नाबालिक के परिजन का कहना है कि बच्चे बिस्किट दुकान के पास खेल रहे थे इसी बीच बिस्किट व्यवसाय ने बच्चों को पकड़ लिया और बच्चे पर चोरी का आरोप लगा कर पहले बच्चे के शरीर के ऊपर ठंडा पानी डाला और उसके बाद बेल्ट और रोड से पीटा गया है।
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*