पंजाब13जनवरी25*30 किलो पोस्त सहित काबू किए गए घोड़ा ट्रक चालक व कंडर को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): सीआईए स्टाफ के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पाटी ने 30 किलो पोस्त सहित काबू किए गए घोड़ा ट्रक चालक व कंडर गुलजार सिंह पुत्र सिंगारा सिंह वासी आलीवाला मल्लांवाली जिला फिरोजपुर व दिनेश कुमार उर्फ अंग्रेज पुत्र काला सिंह वासी धर्मपुरा मल्लांवाली जिला फिरोजपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सुबह 3 बजे आलमगढ़ चौकी पर नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से आ रहे घोड़ा ट्रक चालक को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से दो गट्टों में 30 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुलजार सिंह पुत्र सिंगारा सिंह वासी आलीवाला मल्लांवाली जिला फिरोजपुर व दिनेश कुमार उर्फ अंग्रेज पुत्र काला सिंह वासी धर्मपुरा मल्लांवाली जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं.6, 10.1.25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था
फोटो: 1 पुलिस पार्टी व बरामद ट्राला व आरोपी।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें
औरैया4जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त होने पर श्रीराम चरित मानस” का अखंड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया।
औरैया4जून25**महेवा: धर्म का सौदा कर रही भाजपा, दादरपुर की घटना चिंताजनक — रविन्द्र गुप्ता**