पंजाब13जनवरी25*कोर्ट कम्पलैक्स में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/ सोनू): स्थानीय कोर्ट कॉम्पलेक्स में लोहड़ी पर्व धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह, न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह ने लोहड़ी जलाकर सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंदर सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजेंद्र कांटीवाल भी मौजूद थे। सभी ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया व सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंदर सिंह सिद्धू, सेक्रेटरी गौरीशंकर माकड़, ज्वाइंट सेक्रेटरी दिनेश राजौरा, कैशियर राजेंद्र कांटीवाल के अलावा आरएस फोर, अजीतपाल सिंह, डीएस बराड़, बीएस हेयर, सुखपाल सिंह सिद्धू, तेजिंद्र सिंह रंधावा, जगदीप सिंह संधू, हरकेवल सिंह सेखों, नरिंद्र गर्ग, राज कुमार कौंडल, एमपी तिन्ना, जयदयाल कांटीवाल, प्रेम कांटीवाल, एके गिल्होत्रा, एनके गर्ग, अभिषेक गर्ग, प्रवीण धंजू, अनिल कामरा, एके चराया, नवीन वाट्स, अजीतपाल सिद्धू, प्रवीण धंजू, गुरसेवक सिद्धू, लखविंदर मान, हरजीत सिंह, अभिषेक पंवार, विक्रमजीत पंवार, जीएस कालड़ा, अनंतवीर हेयर, देसराज कंबोज, कर्मजीत सिंह, लखवीर मान, चंद्र भान, वजिंदर बिश्नोई, हरिंदर सिद्धू, धर्मेन्द्र बराड़, हरप्रीत सिंह, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, अमनदीप संधू, प्रकाश बराड़, जसकरण बराड़, रंजीत सिंह, मंजीत जसूजा, गौरव शर्मा, मुकेश सियाग, नवीन वाट्स, अमन वधवा, अश्विनी डूडी, गुरप्रीत सेखों, सुरजा प्रकाश, वीके जग्गा, रमेश शर्मा, प्रियम शर्मा, बिक्रम कंबोज, राघव कुमार, हरिंदर राणा, रूपिंदर सिद्धू, राहत सिद्धू, सुरेंंद्र जम्मू,इंद्रप्रीत सिद्धू, गुरसेवक सिद्धू, सुखबीर सिंह बराड़, जसबीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, गुरपिंदर सिंह, राजपाल बराड़, कंवलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह राणा, हर्षमन ढिल्लों, रतनदीप सिंह, आभा बाघला, सिमरण सोढ़ी, सोनू मजरावत, रिया सोनी, लक्षिता, अभिलाषा, प्रवीण, संतोष, अंजना, काजल, नेहा श्री आदि उपस्थित थे।
फोटो:3, लोहड़ी पर्व मनाते जज साहिब व वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।