मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:13 जनवरी 25 *अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप*
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी,
मीरजापुर आदेशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय मंजुला सिंह के निर्देशन में आज दिनांक
13.01.2025 को जनपद मीरजापुर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश नारायण झां के
नेतृत्व में खाद्य विभाग की सचल दल आगामी महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत आम जनमानस को
सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्येश्य से निरन्तर अभियान चलाकर प्रवर्तन
कार्यवाही करती रहेगी। खाद्य कारोबारकर्ताओं को उनके प्रतिष्ठान को स्वच्छता एवं साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा खाद्य पंजीकरण / अनुज्ञप्ति को निर्दिष्ट स्थल पर अवश्य रूप से प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सदर तहसील क्षेत्र में प्रवर्तन
कार्यवाही कर कुल 5 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये। जॉच रिपोर्ट प्राप्ति
के पश्चात् अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य-I डा० मंजुला सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भइयालाल प्रजापति, ओंकारनाथ यादव, राजेश मौर्य व विवेक कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे। आज की कृत कार्यवाही का विवरण निम्न है:-
क्रoसं० खाद्य कारोबारकर्ता का नाम व पता नमूना किस्म
1 प्रभुनाथ साहु, चेतगंज महंगीपुर, मीरजापुर । गुड
2 दिलीप कुमार गुप्ता, महंगीपुर, चेतगज, मीरजापुर। गुड़
3 मिश्रा जनरल स्टोर, चेतगंज मीरजापुर। सरसों का तेल
4 मनोज कुमार गुप्ता, चेतगंज, मीरजापुर। यादव नमकीन
5 आशीष यादव, आशीष डेयरी, चिल्ह, मीरजापुर पनीर
More Stories
अयोध्या 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
🌹दिवाली 2025: पुराने दीपकों को फिर से जलाना शुभ है या अशुभ?🌹*
हरिद्वार 17अक्टूबर 25यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कर्म को धर्म बनायें”*