पूर्णिया बिहार10जनवरी25* ग्रीन पूर्णिया के बैनर तले वृक्षारोपण का आगाज़ कहा बेहतर कदम है। मुख्य न्यायाधीश।
मोहम्मद इरफ़ान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की खबर।
पूर्णिया बिहार । ग्रीन पूर्णिया महिम के तहत पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के गार्डन में साल 2025 का पहला ग्रीन पूर्णिया ने 200 से अधिक खुशबूदार पौधे लगाए जिसका शुभारंभ व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कन्हैया चौधरी के दस्ते मुबारक द्वारा किया गया सबसे पहले ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कन्हैया चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें खुशबूदार पौधा देखकर सम्मानित किया । इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कन्हैया चौधरी ने सर्वप्रथम ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं वृक्षारोपण की जमकर तारीफ की और सफाई मुहिम एवं वृक्षारोपण को आगे करने की भी पुरजोर गुजारिश की। उन्होंने बड़े ही अदब व ऐहतराम के साथ एवं खुश गवार अंदाज में डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं ग्रीन पूर्णिया के सभी सदस्यों से कहां की इस मुहिम में हमारी जहां भी आवश्यकता होगी मैं तन मन से हाजिर रहूंगा साथ ही वृक्षारोपण एवं सफाई मुहिम में कंधे से कंधे मिलाकर चलूंगा।
ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक एवं लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने पूर्णिया बयवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कन्हैया चौधरी साहब ने अपना कीमती वक्त ग्रीन पूर्णिया आज के मुहिम में हिस्सा लेकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया इसके लिए ग्रीन पूर्णिया के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण बेहद शुक्रगुजार हैं मुख्य न्यायाधीश के नेक दिली जज्बात का क़दर करती है सलाम करती है औ उनके रोशन मुस्तकबिल की दुआएं करती है आगे ऐसे बासलाहियत शख्सियत से मदद की उम्मीद का इजहार किया है। इस मौके पर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कन्हैया चौधरी साहब, ग्रीन पुरिया के फाउंडर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, पूर्णिया बंधन बैंक के मैनेजर प्रियंका कुमारी ,ग्रीन पूर्णिया की जनरल सेक्रेटरी रविंद्र कुमार साह, पिंकी गुप्ता, मनोहर लोहिया, नीलम अग्रवाल, सपना कुमारी, मोहम्मद मंजूर आलम, संजय सिंहा, के अलावा दर्जन ग्रीन पूर्णिया के सदस्य एवं पूर्णिया बयवहार न्यायालय के स्टाफ इस वृक्षारोपण मुहिम में शिरकत कर साल का पहला वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें