भागलपुर09जनवरी25*विधिक संघ के द्वारा गरीबों के बीच बांटा गया कंबल।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर बिहार में आज विधिक संघ के द्वारा ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया इसके अलावा आगे भी कंबल वितरण का और खाना वितरण का भी वितरण किया जाएगा । जिसमें जीआरपी आरपीएफ के जवानों के सहयोग से यह कार्य को पूरा किया गया उपस्थित लोगों में कुमारी ज्योत्स्ना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर ,सत्यनारायण प्रसाद सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सामाजिक कार्यकर्ता ,श्रीमती रिंकी कुमारी रेलवे मजिस्ट्रेट भागलपुर , राजेश रंजन अपर मुख्य न्याय दंडा अधिकारी द्वितीय भागलपुर रत्नाकर त्रिपाठी रत्नाकत त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*