भागलपुर09जनवरी25*विधिक संघ के द्वारा गरीबों के बीच बांटा गया कंबल।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर बिहार में आज विधिक संघ के द्वारा ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया इसके अलावा आगे भी कंबल वितरण का और खाना वितरण का भी वितरण किया जाएगा । जिसमें जीआरपी आरपीएफ के जवानों के सहयोग से यह कार्य को पूरा किया गया उपस्थित लोगों में कुमारी ज्योत्स्ना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर ,सत्यनारायण प्रसाद सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सामाजिक कार्यकर्ता ,श्रीमती रिंकी कुमारी रेलवे मजिस्ट्रेट भागलपुर , राजेश रंजन अपर मुख्य न्याय दंडा अधिकारी द्वितीय भागलपुर रत्नाकर त्रिपाठी रत्नाकत त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,