भागलपुर09जनवरी25*विधिक संघ के द्वारा गरीबों के बीच बांटा गया कंबल।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।
भागलपुर बिहार में आज विधिक संघ के द्वारा ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया इसके अलावा आगे भी कंबल वितरण का और खाना वितरण का भी वितरण किया जाएगा । जिसमें जीआरपी आरपीएफ के जवानों के सहयोग से यह कार्य को पूरा किया गया उपस्थित लोगों में कुमारी ज्योत्स्ना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर ,सत्यनारायण प्रसाद सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सामाजिक कार्यकर्ता ,श्रीमती रिंकी कुमारी रेलवे मजिस्ट्रेट भागलपुर , राजेश रंजन अपर मुख्य न्याय दंडा अधिकारी द्वितीय भागलपुर रत्नाकर त्रिपाठी रत्नाकत त्रिपाठी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,