जोधपुर09जनवरी25*आकृति हाइट्स परिवार में रहने वाली महिलाओं ने दो बच्चियों की शादी की।
जोधपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।
आकृति हाइट्स परिवार में रहने वाली महिलाओं ने दो बच्चियों की शादी मै स्त्री धन, स्मरणीय घरेलू सामान, ,लहंगा सूट ज्वेलरी कुर्सियां इत्यादि सामान दिया ओर उनके परिवार को भोज पर बुला कर शादी के गीत संगीत और मूंग बिखेरने मेहंदी रस्म में गीता के साथ डांस इत्यादि कार्यक्रम आकृति हाइट मै किया। मधु भंडारी ने बताया कि पूर्व में भी काफी लड़कियों की शादियों में सहयोग किया जाता है l असमर्थ परिवार को सहयोग कर सुकून पाने की अलग ही खुशी होती है, मधु भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गीत गायिका ग्रुप की संचालिका राखी पुरोहित, स्नेहलता, अनीता ,ने शादी के गीतों का शमा बंधाई
इस कार्यक्रम में आशा रूंटियां , चंद्रा तंवर,अल्का माथुर, प्रीति तिवारी,शशि,प्रियंका,नीतू जेठानी,सरोज माथुर,नीतू, रेखा लोहिया,रेनू,वंदना माथुर सभी ने इसमें भागीदारी निभाई ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह