August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28अक्टूबर*7 करोड़ की जायदाद की ठग्गी मारने की आरोपी महिला सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो काबू

पंजाब28अक्टूबर*7 करोड़ की जायदाद की ठग्गी मारने की आरोपी महिला सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो काबू

पंजाब28अक्टूबर*7 करोड़ की जायदाद की ठग्गी मारने की आरोपी महिला सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो काबू
अबोहर, 28 अक्तूबर (शर्मा): नगर थाना अबोहर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने 7 करोड़ की जायदाद जाली आदमी खड़ा करके रजिस्ट्री करवाने के मामले में महिला सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो पत्नी जगतार सिंह वासी रायकोट फरीदाबाद हालाबाद वासी पक्कासीडफार्म को काबू करने में सफलता हासिल की है। महिला आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने अबोहर के तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 196, 29.12.2014 भांदस की धारा 420, 419, 467, 471, 468, 120बी के तहत 7 करोड़ की जगह की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने के मामले में सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि सुरिंद्र कौर उर्फ रत्नो को अब गिरफ्तार किया है।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व महिला।