मथुरा 5 जनवरी 2025*भाकियू पंचायत जिला मथुरा के ब्लॉक नौझील गांव माडुवाका में की गई।
मथुरा से चंद्रवीर सिंह की खास खबर न्यूज़ यूपी आजतक
मथुरा*आज दिनांक 5 जनवरी 2025 को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत जिला मथुरा के ब्लॉक नौहझील में गांव माडुवाका की गई जिसमें गांव के किसान इकट्ठे हुए महापंचायत 13 जनवरी 2025 को वृंदावन में जहांगीरपुर के किसानों की जमीन सरकार जबरन छीनना चाह रही है एसपी गारंटी कानून नहीं बना रही 64 परसेंट 7 किसानों का मुआवजा नहीं दे रही बिजली से परेशान उल्टे सीधे बिल आ रहे हैं किसानौ की बहुत समस्या है संगठन विस्तार किया ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह चौधरी ने ग्राम अध्यक्ष बनाए और सदस्यता अभियान चलाया मौके पर पहुंचे ओमप्रकाश शर्मा जेई बिजली विभाग ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तीन दिन का
मौके पर किसान सरदारी मौजूद रही
चौधरी करुआ सिंह वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रचार मंत्री निवास जिला मथुरा अपनी टीम के साथ में उपस्थित रहे साथ में उत्तर प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह पारसोली एवं इंद्रपाल सिंह जिला सचिव एवं क
छीतर सिंह जिला सचिव जिला सलाहकार गोवर्धन सिंह आदि पदाधिकारी इखट्टे रहे और प्रचार प्रसार करते हुए वृंदावन के किसान उपस्थित रहे जय जवान जय किसान
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग