सहारनपुर03जनवरी25*बिहारीगढ स्थित डाकघर में सुविधाओं का टोटा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान…*
*बिहारीगढ समाचार*
कस्बे के डाकघर में तमाम तरह की बचत बैंक सुविधाएं बंद पड़ी है, उपभोक्ता बचत खाते चलाने के लिए रोजाना डाकघर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें बचत बैंक की सुविधाएं नहीं मिल पा रही, जबकि विभागीय अधिकारी बिहारीगढ डाकघर को बड़ा बनाने के दावे ठोक रहे हैं। डाक घर की बदहाली पर गौर करें तो पता चलता है कि जिस खंडर भवन में विभागीय कार्य किया जा रहा है वहां बैठने के लिए कुर्सी मेज तक नहीं है। पिछले करीब एक माह से इण्डिया पोस्ट पेमेंट एवं आरडी खाते बंद पड़े हैं, किसी भी तरह का लेन देन नहीं होने के कारण उपभोक्ता बहुत परेशान हैं। इस संबंध में जानकारी करने पर डाकघर के सीनियर सुपरीटेंडेंट सहारनपुर सूरज शर्मा ने बताया कि कंप्लेंट ऑफिसर सौरभ कुमार को डाकघर की व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं, अगले एक हफ्ते में तमाम तरह की सुविधा बिहारीगढ़ में शुरू कर दी जाएंगी।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-