March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

दिल्ली02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

दिल्ली02जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बुजुर्ग लोगों बांटी मिठाइयां, रैन बसेरा में जाकर नए साल की खुशियां बांटी, वृद्ध निराश्रितों को जिलाधिकारी ने मिठाइयां बांटी , जियामऊ स्थित नगर निगम रैन बसेरे में गए थे डीएम.

➡लखनऊ – जलशक्ति मंत्री का आज हरदोई, झांसी व औरैया दौरा, तीनों जनपदों के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे स्वतंत्र देव, हरदोई में कबीरपुर राजवाह की टेल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, झांसी में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सी लेंगे, औरैया में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के आवास जाएंगे.

➡कन्नौज – बदमाशों पर तिर्वा पुलिस ने की गैंगेस्टर की कार्रवाई, लगातार लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे बदमाश, 3 लुटेरों पर पुलिस ने की गैंगेस्टर की कार्रवाई, गैंग लीडर सेंकी, महेन्द्र, साहिल पर हुई कार्रवाई, तीनो लुटेरों पर दर्ज है कुल 17 मुक़दमे, जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर देहात – नशेबाज युवकों ने देर रात्रि तक किया डीजे बजाकर तांडव, रात्रि 1 बजे तक युवकों ने किया अश्लील गानों पर डॉन्स, दबंग नशेबाज युवकों की हरकतों से लोगों को हुई दिक्कत, नशेबाज युवकों की दबंगई के चलते लोगो ने साधी चुप्पी, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र माती रोड कस्बा अकबरपुर का मामला.

➡रायबरेली – महाकुंभ के लिए आएंगी छह स्पेशल ट्रेनें, महाकुंभ के चलते ट्रेनें चलाने का किया गया फैसला, रायबरेली से प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, ट्रेनों के संचालन से रायबरेली वासियों को भी मिलेगा लाभ, ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने शेड्यूल कर लिया है तय.

➡रायबरेली – फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में बड़ी अपडेट, प्रमाणपत्र फर्जीवाड़े में 16 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जेल भेजे गए अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, सलोन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज , विवेचना में आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जांच होगी, मुख्य आरोपी जीशान जन सुविधा केंद्र संचालक था, डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय को सौंपी गई विवेचना.

➡गोरखपुर – सीएम योगी का आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, आज दोपहर बाद सीएम योगी जाएंगे गोरखपुर, दोपहर बाद पहुचेंगे जनता इंटर कॉलेज चरगांवा, 1533 करोड़ के विकास कार्यों का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे, 1478.82 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, 53.73 करोड़ के भी विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, राजकीय कृषि विद्यालय, छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे.

➡बलिया – आपसी विवाद में दो युवकों की हुई निर्मम हत्या, शराब की दुकान पर कुछ लोगों से हुआ था विवाद, हत्यारों ने कुल्हाड़ी से गर्दन और सर पर वार कर हत्या की, परिजनों ने ग्रामीणों संग शव NH पर रखकर लगाया जाम , सूचना मिलते ही SP डॉ ओमवीर सिंह घटनास्थल पर रवाना , नरही थाने के कोटवा नारायणपुर का है पूरा मामला.

➡सहारनपुर – टपरी-हरिद्वार सिंगल लाइन पर बड़ा हादसा टला, आनंद बिहार-कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की कोशिश, टपरी के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का टुकड़ा मिला, पेट्रोलिंग पर तैनात गेटमैन ने मामले की जानकारी दी , रेलवे के अधिकारी, GRP और RPF टीम मौके पर पहुंची, घटना के पीछे किसका हाथ रेलवे पुलिस जांच कर रही है, टुकड़ा हटाने के बाद आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस हुई रवाना.

➡लखीमपुर – विधायक सौरभ सोनू की रोकटोक पर हवाई फायरिंग, शराब पी रहे दो युवकों को विधायक ने टोका था, पत्नी संग वॉक कर रहे विधायक की युवकों से हुई थी नोकझोंक, बहस के बाद फिर फायरिंग कर फरार हुए आरोपी युवक, मामले की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई, शहर के शिवकालोनी निवासी है कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू.

➡वाराणसी – प्रेमी ने प्रेमिका के गेस्ट हाउस पर न मिलने पर की फायरिंग, नए साल पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कमरे पर न मिलने पर दोस्तों संग मिलकर की फायरिंग, फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, देवरिया के रहने वाले है दोनों प्रेमी और प्रेमिका, फायरिंग के दौरान अपने दोस्त से मिलने गई थी प्रेमिका, वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡ललितपुर – ललितपुर टैक्सी और बाइक की भीषण भिड़ंत, महिला बच्चे पुरुष सहित आठ घायल, तीन गंभीर, तीनों युवक गंभीर हालत झांसी मेडिकल रेफर, हाईवे एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, सदर कोतवाली क्षेत्र ग्राम रोड़ा के पास 44 हाईवे का मामला.

➡ललितपुर – नशे की हालत में फूड इंस्पेक्टर ने महिला स्टाफ संग अभद्रता, शोरूम संचालक ने फूड इंस्पेक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंपा , शिकायती पत्र देकर उठाई कार्रवाई की मांग, यातायात इंस्पेक्टर ने भी जांच के दौरान नशे की पुष्टि की, सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्टेशन रोड का मामला.

➡दिल्ली – पीएम मोदी से गायक दिलजीत दोसांझ ने मुलाकात की, आज पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की , जब वे गा रहे थे पीएम के हाथ टेबल पर थिरकने लगे, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वर्तमान दौर के सबसे बड़े स्टेज परफॉर्मर हैं दिलजीत दोसांझ.

————————————————————————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.