पंजाब27अक्टूबर*सदर थाना पुलिस ने पैसे छीनने वाले एक आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना को काबू किया
पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा) : सदर थाना के प्रभारी गुरविन्द्र सिंह, एएसआई भगवान सिंह, एएसआई जसवंत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 17800 रूपये तथा मोबाईल छीनने वाले एक आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र शिंगारा सिंह निवासी तरमाला थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाशीश ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में दूसरा आरोपी विकास कुमार उर्फ शेरू पुत्र मंगत राय वासी चक राधेवाला थाना बहाववाला फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने नरेश कुमार पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी केराखेड़ा के ब्यानों पर उसके साथ छीना झपटी करने वाले के खिलाफ मुकदमा नंबर 96, 26-10-2021 भादंसं की धारा 379-बी व 34 आईपीसी के तहत मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र शिंगारा सिंह व विकास कुमार उर्फ शेरू पुत्र मंगत राए निवासी चक राधे वाला थाना बहाववाला के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया । नरेश का आरोप है कि वह 24 तारीख को करीब साढे 12 बजे रेलवे फाटक बहावलवासी पर मौजूद थे। इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में से 17800 रूपये व मोबाईल छीन लिया।
फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें