पंजाब27अक्टूबर*मोबाईल छीनने वाले आरोपी आकाश अदालत में पेश, भेजा जेल
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा) : अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में आकाश पुत्र जसबीर सिंह निवासी सराभा नगर पक्का सीड फार्म अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुए। अदालत ने मौके पर नगर थाना की पुलिस के तफ्तीशी को मौके पर बुलाया। नगर थाना के तफ्तीशी सुरेन्द्र सिंह ने आकाश को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश हरप्रीत सिंह ने उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए।
मिली जानकारी के अनुसार सीड फार्म निवासी सोना सिंह पुत्र अर्जुन ङ्क्षसह के ब्यानों के आधार पर उसका मोबाईल छीनने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 114, 1-6-2021 को भादंसं की धारा 379बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आकश पुत्र जसबीर सिंह फरार बताया जा रहा था जो अदालत में पेश हुआ, जिसे न्यायाधीश ने जेल भेज देने के आदेश पारित किए।
फोटो : 01, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*