सहारनपुर30दिसम्बर24*मिशन शक्ति अभियान फेज़-5 के तहत एंटी रोमियों टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक*
बालिकाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराया, कहा आप कभी भी रास्ते में दिक्कत में हों, या आपको फोन पर कोई परेशान करता है, बिना डरें पुलिस की सहायता लें,
*सहारनपुर:* एसएसपी *रोहित सिंह सजवाण* एवं एसपी देहात *सागर जैन* के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत एंटी रोमियों टीम महिला उपनिरीक्षक *वर्षा कुशवाहा* द्वारा टीम के साथ *आज* ठाकुर फूल सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज रणखंडी *देवबंद* में बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई योजनाएं बताई गईं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन, सुमंगला योजना, बाल कल्याण योजनाओं बाल मजदूरी न कराने आदि के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, गुड टच बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याएं पूछी गईं।।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।