सहारनपुर27दिसम्बर24*अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोड पर एडीएमएफ रजनीश मिश्र की सख्त कार्रवाई…*
*सहारनपुर*
जनपद में हो रहे अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एडीएम (एफ) रजनीश मिश्र के नेतृत्व मे की गई जांच में 15 डंपर पकड़े गए हैं। इन वाहनों के स्वामियों और चालकों के खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एडीएम (एफ) रजनीश मिश्र ने जानकारी दी कि सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान इन वाहनों को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त पाया गया। इसके अलावा, स्टोन क्रशर स्वामियों पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें बेहट तहसील के बरथाकोरसी स्थित मैसर्स राधे कृष्ण स्टोन क्रशर एंड स्क्रीनिंग प्लांट और to हरियाणा के एक अज्ञात स्टोन क्रशर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एडीएम (एफ) रजनीश मिश्र ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अवैध खनन और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
More Stories
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी