पंजाब26दिसम्बर24*मेयर विमल ठठई व गुरबचन सिंह सरां ने शुरू करवाया द जाखड़ ट्रस्ट अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट
अबोहर, 26 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): युवाओं को नशो से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत द जाखड़ ट्रस्ट की ओर से आभा स्केयर के स्टेडियम में अबोहर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर विमल ठठई व संस्था के ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां ने मुख्य अतिथि केे तौर पर शिरकत कर मैच की शुरूआत करवाई। जानकारी देते हुए इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अनिल बिश्नोई व पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू ने बताया कि पहला मैच सोहित इलेवन व यंगस्टर इलेवन के बीच हुआ, जिसमें सोहित इलेवन ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों मेंं 164 रन बनाए। इसके जवाब में यंगस्टर इलेवन मात्र 107 रनों पर ढेर हो गई और सोहित इलेवन ने मैच जीत लिया। गुरदित इस मैच में मैन ऑफ दि मैच रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम रहने वाली टीम को 51 हजार, दूसरे स्थान रहने वाली टीम को 31 हजार रूपये रहेगा। इसके अलावा मैन ऑफ दि सीरिज का खिताब हासिल करने वाले को 5100 रूपये ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समाजसेवा केे अन्य कार्य भी निरंतर जारी है। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी विजय कटारिया, सुरेंद्र जांदू , अनिल सियाग, विपन शर्मा, पार्षद मंगत राय बठला, मनिल बजाज, लवली सिंह, मलकीत सिंह, संदीप गोदारा, ललित शर्मा, अर्पित कटारिया, अमित गोदारा, चीमा खुब्बन , सुभाष, मोंगिया, श्रीराम शीलू, सूर्य प्रकाश, यादविंदर मथारू, पंकज, प्रवीण परुथी रूबी, आदि उपस्थित थे। सुरेंद्र चंचल द्वारा इस टूर्नामेंट में कमेंट्री की जा रही है
फोटो: मैच का उद्घाटन करते विमल ठठई
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
Virus-free.www.avast.com
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*