राजगढ़25अक्टूबर*जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध तलेन पुलिस की लगातार धरपकड़ अभियान जारी।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व 12940/- से अधिक की नगदी जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 4 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
थाना प्रभारी तलेन उनि.उमाशंकर मुकाती ने दिशा निर्देश का पालन करते हुये , तलेन पुलिस की टीम ने जुआ के अबैध खेल के विरुद्ध कार्यवाही की है ।दिनांक 23.10.21 को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अमलार के नेबज नदी के तट पर कुछ जुआरीयो अबैध रुप से रुपयों का दाव लगाकर 52 ताश के पत्तों मे हार जीत का जुआ खेल रहे है तलेन पुलिस अमलार नेवज नदी के किनारे पहुँचे देखे कि नदी के तट पर झाडियो के बीच में कुछ लोग रुपयों का दाव लगाकर 52 ताश के पत्तों मे हार जीत का जुआ खेल रहे है जिन्हे घेराबंदी कर 4 नफर जुआरीयानों को पकड़े नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम भैरुलाल जाटव उम्र 45 साल दूसरे ने चंदर जाटव उम्र 49 साल तीसरे ने शांतीलाल उम्र 37 साल व चौथे ने अपना नाम प्रहलाद उम्र 54 साल सभी निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन के रहने वाले बताये जिनके कब्जे से कुल 12940 रुपये जप्त किया गया। चारों आरोपियों पर थाना तलेन मे अप.क्र.379/21 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन उमाशंकर मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना तलेन के उनि.रचना परमार, सउनि.जी.पी.पटेल, आर.119 राहुल कारपेंटर, आर.195 संजय चौहान, आर.828 खेमसिंह जाट, आर.481 शिव कुमार रघुवंशी , सै.259 संजय सक्तावत की मुख्या भूमिका रही ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।