पंजाब18दिसम्बर24*नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दूसरा आरोपी काबू किया
अबोहर, 18 दिसम्बर (शर्मा/सोनू):
फिरोजपुर के डीआईजी, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती तेजिंद्रपाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में दूसरे आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह वासी चननखेड़ा हालाबाद जीत नगर अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने मुकदमा नं. 29, 29.4.22 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
रायबरेली18दिसम्बर24*तहसील सभागार में महिलाओं के हितार्थ एक विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रायबरेली18दिसम्बर24*भाजपा सरकार में जंगल राज कायम – सुशील पासी
पंजाब18दिसम्बर24*435 ग्राम हैरोइन आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा