कौशांबी17दिसम्बर24**भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ रही है अपार भीड़*
*शिशिरोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन लोकगीत,कबीरी गायन एवं सितार की अनोखी प्रस्तुति ने क्षेत्रीय कला एवं संस्कृति को जीवंत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।*
*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ रही है अपार भीड़*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु एवं भारतीय विद्या भवन प्रयागराज केंद्र के संयुक्त प्रयास से सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के तहत 17 दिसम्बर चौथे दिन मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना एवं भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु की संयुक्त निदेशक श्री मती नागा लक्ष्मी राव द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।पिछले तीन दिनों के अभूतपूर्व कला एवं संस्कृति के अनोखे प्रदर्शन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को सर्वप्रथम लोक गीत गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार धीरज पाण्डेय ने अपनी मधुर एवं सुंदर वाणी से अनेकों लोक गीत की प्रस्तुति दी जिससे ऑडिटोरियम में बैठे समस्त श्रोतागण की तालियों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा राम सनेही श्रीवास्तव एवं विवेक शंकर चतुर्वेदी ने धीरज पाण्डेय के इस बेहतरीन प्रदर्शन के उपरांत उनके एवं उनके ग्रुप के सभी कलाकारों का शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए उनकी कला को सराहा।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कबीरी गायन विवेक विशाल की प्रस्तुति ने क्षेत्रीय एवं विलुप्त होती जा रही कबीर दास जी के दोहों को कबीर वाणी के रूप में याद दिलाने की कोशिश किया जो अत्यंत ही बेहतरीन एवं अद्भुत थी।कार्यक्रम के पश्चात निदेशक संदीप सक्सेना,प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र एवं नागेंद्र द्विवेदी ने गायक विवेक विशाल एवं उनके ग्रुप के सभी कलाकारों को शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए उनकी कला की सराहना किया।इसके पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक रत्नेश दुबे एवं ग्रुप ने अपनी सुंदर एवं बेहतरीन भजन के द्वारा ऑडिटोरियम में बैठे समस्त लोगों का खूब मनोरंजन किया जिनके बेहतरीन गायन के पश्चात सुधाकर सिंह एवं सुशील कुमार श्रीवास्तव ने साल ओढ़ाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति सितार वादक वृंदा अग्नि के द्वारा प्रस्तुत की गई जिनकी प्रस्तुति समस्त दर्शकों को बहुत ही अनोखी,सुंदर एवं अकल्पनीय लगी।ऑडिटोरियम में बैठे सभी संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम के दौरान ताली बजाकर सभी कलाकारों की कला का आदर करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किया।सितार वादक वृंदा अग्नि एवं उनकी टीम को श्री मती रश्मि पाठक एवं रजनी श्रीवास्तव ने शाल भेंटकर उनका स्वागत किया।मुख्य अतिथि एवं निदेशक संदीप सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि श्री मती नागा लक्ष्मी राव,श्री मती सोनी सक्सेना,गोविंद कुलकर्णी एवं विजय पारीजा ने समस्त कलाकारों को उनके द्वारा अभूतपूर्व एवं सुंदर प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उजाला लाइव टीवी एवं भारतीय विद्या भवन बंगलुरू के यू ट्यूब चैनल एवं भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के यू ट्यूब व फेसबुक चैनल पर लगातार लाइव रहता है जहां पर लाखों लोग इस कार्यक्रम से लाइव जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना कीमती समय एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।निदेशक संदीप सक्सेना ने कौशांबी के समस्त पत्रकार बंधुओं की प्रशंसा करते हुए शिशिरोत्सव कार्यक्रम को अपने समाचार पत्र के द्वारा दूर दूर लोगों तक पहुंचाने एवं कार्यक्रम के लिए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी दिवस के कार्यक्रम को अपनी लेखनी एवं समाचार पत्र के माध्यम से सफल बनाने की अपील किया है।कार्यक्रम के अंत में भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने समस्त कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं आए हुए समस्त अतिथियों व समस्त दर्शकों,पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कल होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ