October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17दिसम्बर24*सीएम को डीएम के माध्यम से किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या17दिसम्बर24*सीएम को डीएम के माध्यम से किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या17दिसम्बर24*सीएम को डीएम के माध्यम से किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। भारतीय किसान अराजनैतिक की किसान समस्याओं को लेकर तहसील सदर की तिकुनिया पार्क में पंचायत लगाई गई। किसान पंचायत में सदर तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने ज्ञापन लिया। एक हफ्ते में डीएम से किसानों की बात करने की बात कही। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि माझा जम थरा के किसानों की जमीन 1984 से सर्वे बंदोबस्त नहीं हुआ 16. 4.2014 को अवैधानिक रूप खातेदारों की जमीन बिना नोटिस दिए नजूल घोषित कर दिया गया। कई रिट में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया किंतु आज तक अवैध इंद्राज बने हुए हैं और किसान की जमीन पर जबरदस्ती फोर लेन परिक्रमा मार्ग सीता झील का क्रियावनन चालू कर दिया गया है। मांझा बरहटा मे आवास विकास परिषद व भूमि अध्यप्त द्वारा अधिग्रहण 1894 के कानून के तहत किया जा रहा है जो असमवैधानिक है एक्ट 2013 के तहत ही किसान की जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए। जबकि प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि एक हफ्ते में जिला अधिकारी महोदय किसानों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण नहीं कराया तो किसान यूनियन मजबूरन आंदोलन करेगा। पंचायत में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव , मोहम्मद इस्लाम, राजू बाबा, जेपी, किसान सुनील यादव, रोहित यादव, अजय यादव, राम सुरेश , गगन जायसवाल, सत्यनारायण यादव, सूरज यादव, महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, राजरानी, लक्ष्मी जनकलली, लीलावती , ज्ञान देवी और संगीता आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Taza Khabar