बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
बाराबंकी। शहर स्थित रोडवेज बस अड्डा का कलेक्ट्रेट के आसपास मंगलवार को जिले की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंतरण टीम ने कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन कर कर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे दर्जनों व्यक्तियों का जुर्मना किया।साथ ही ऐसे लोगों को तंबाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट व अन्य धूम्रपान के सेवन से हो रही बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अतरिक्त तंबाकू पदार्थ को छोड़ने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में चल रहे तंबाकू उन्मूलन केंद्र के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि केंद्र पर साइकोलॉजिस्ट संजय कुमार द्वारा धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों की काउंसलिंग व निकोटेक्स चिंगम दिए जाते है। जिसकी मद्त से आप धूम्रपान छोड़ सकते है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सोशल वर्कर राकेश कुमार, डीईओ तेजप्रकाश वर्मा व सब इंस्पेक्टर कमलाकर सिंह मौजूद रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*