मथुरा 9 दिसंबर 2024*फायरिंग कर व्यक्तियों को घायल करने वाला व्यक्ति अवैध असलहा सहित गिरफ्तार।
बृजभूषण शर्मा की खासखबर यूपी आज तक से
*थाना जैत पुलिस द्वारा फायरिंग कर व्यक्तियों को घायल करने वाले शातिर अपराधी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद नाजायज देशी तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ किया गिरफ्तार* ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जैत के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त – शिव्वी उर्फ शिवसिंह पुत्र जग्गो उर्फ जगदीश नि0 वढौता थाना जैत मथुरा उम्र करीव 35 वर्ष को मय 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ नगला नेता मोड राल थाना जैत, मथुरा से दिनाँक – 09.12.2024, समय करीब- 08.30 बजे सुबह में गिरफ्तार किया गया, पूछताछ करने पर अभियुक्त शिव्वी उर्फ शिव सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.10.2024 को समय करीब 7.00 बजे शाम को राहुल पुत्र पप्पू से विष्णु पुत्र गिरवर निवासी ग्राम वढौता थाना जैत मथुरा की कहासुनी हो गयी थी जिसको लेकर 1.विष्णु, 2.मोहनश्याम, 3.रंजीत पुत्रगण गिरवर निवासी ग्राम बढौता थाना जैत मथुरा द्वारा राहुल पुत्र पप्पू , कृष्णा पुत्र भूरे , सूरज पुत्र चन्द्रपाल , रोहित पुत्र पप्पू व ओमपाल पुत्र श्याम सिंह के साथ गली में गाली गलौज कर मारपीट की जा रही थी, अभियुक्त शिव्वी उर्फ शिव सिंह छत से तमन्चे से फायर कर भाग गया था,जिससे वादी पक्ष के ओमपाल पुत्र श्यामसिंह ,कृष्णा ,सूरज और रोहित पुत्र पप्पू घायल हो गये थे जिसके सम्बन्ध में वादी पक्ष द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 433/2024 धारा 109,115(2),352,351(2),351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कराया था । अभियुक्त शिव्वी उर्फ शिव सिंह उपरोक्त से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त नाजायज असलाह व कारूतूस बरामद होने पर धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. शिव्वी उर्फ शिवसिंह पुत्र जग्गो उर्फ जगदीश नि0 वढौता थाना जैत मथुरा उम्र करीव 35 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः*
01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिव्वी उर्फ शिव सिंह*
1.मु0अ0स0 433/2024 धारा 109,115(2),352,351(2),351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना जैत मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक- श्री अश्वनी कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री मोमराज सिंह-थाना जैत जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री वसीम खान थाना जैत जनपद मथुरा
4. है0का0 1576 हृदेश कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
5. का0 516 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..