नई दिल्ली09दिसम्बर24*आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट*
*नई दिल्ली:* दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने 20 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान भी मंगोलपुरी की जगह मादीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट दिया गया है.
*आप की पहली सूची में 11 नाम:*
पहले भी आम आदमी पार्टी प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशियों का नाम सबसे पहले जारी करती रही है. ताकि वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर सकें. इससे पहले 21 नवंबर को पार्टी ने 70 में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें तीन सीटों पर पार्टी ने मौजूदा विधायक की जगह नए चेहरों को टिकट दिया था.आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में शामिल होने वालों में राघव चड्ढा, भगवंत मान, आतिशी, संदीप पाठक, गोपाल राय के नाम प्रमुख हैं.
*उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी:*
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शामिल हुए हैं इसके पूरे आसार है कि इनमें से कुछ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाए. आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने पीएसी मीटिंग बुलाई जाने की पुष्टि की है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी. साथ ही उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और इनमें फरवरी 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं.
*आम आदमी पार्टी की पीएसी के मेंबर-:*
अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया
संजय सिंह
दुर्गेश पाठक
आतिशी
गोपाल राय
इमरान हुसैन
राघव चड्ढा
राखी बिडलान
पंकज गुप्ता
एनडी गुप्ता
🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..