December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी08दिसम्बर24*(बाल कविता ) घर की शान बढ़ाती झाड़ू

वाराणसी08दिसम्बर24*(बाल कविता ) घर की शान बढ़ाती झाड़ू

वाराणसी08दिसम्बर24*(बाल कविता ) घर की शान बढ़ाती झाड़ू
___________________

सबको स्वच्छ बनाती झाड़ू ।
घर की शान बढ़ाती झाड़ू ।।

सुबह सुबह उठ अंदर बाहर,
मम्मी रोज लगातीं झाड़ू ।

ताड़ नारियल व खजूर की,
सुंदर सी बन जाती झाड़ू ।

घास प्लास्टिक कांसे की भी,
नए ढंग की आती झाड़ू ।

बहुत गंदगी हो जाती जब,
क्षण भर में चमकाती झाड़ू ।

दूर गंदगी औरों की कर,
खुद गंदी हो जाती झाड़ू ।

साफ सफाई करने में पर,
कभी नहीं शर्माती झाड़ू ।

मन की साफ गन्दगी कर लो,
बच्चों को सिखलाती झाड़ू ।

‘सदा स्वछता ही सेवा’ का,
उज्ज्वल पाठ पढ़ाती झाड़ू ।
_______
~राम नरेश ‘उज्ज्वल’
उज्ज्वल सदन
मुंशी खेड़ा,(अपोजिट एस-169
ट्रांसपोर्ट नगर), एल.डी.ए. कालोनी,
लखनऊ-226012
मो: 07071793707
ईमेल : ujjwal226009@gmail.com

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.