December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून08दिसम्बर24*श्री देव भूमि जन विकास समिति द्वारा आज नगर निगम मतदाता पत्र बनाने के लिए कैम्प लगाया,

देहरादून08दिसम्बर24*श्री देव भूमि जन विकास समिति द्वारा आज नगर निगम मतदाता पत्र बनाने के लिए कैम्प लगाया,

देहरादून08दिसम्बर24*श्री देव भूमि जन विकास समिति द्वारा आज नगर निगम मतदाता पत्र बनाने के लिए कैम्प लगाया,

देहरादून से सागर मलिक यूपीआजतक

श्री देव भूमि जन विकास समिति के तत्वधान में नगर निगम द्वारा आहुत तीन दिवसीय विशेष मतदाता पत्र बनाने एवं संशोधन के लिए कैम्प लगाया,
श्री देव भूमि जन विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सागर मलिक जी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लिए जागरूक नागरिको को नगर निगम में वोट देना जरूरी है, सभी जागरूकता दिखाते हुए अपने अपने वोटर कार्ड बनवाए और अपडेट कराने में मदद करें,
कैम्प कार्यालय का संचालन करते हुए श्री सागर राजपूत ने बताया कि क़रीब 50 से लोगो ने कैम्प में आकर भागीदारी दी और बीएलओ सुरेश प्रजापति जी की उपस्थति के लिए धन्यवाद दिया,
श्री देव भूमि जन विकास समिति की तरफ़ से श्री मती मीना रावत तोमर जी, श्री तोमर जी, श्री मति राजेश्वरी नेगी जी शोभा देवी जी, रिचा श्री वास्तव जी, समिति के संयोजक श्री सुशील सक्सेना जी, भगवती गोदयाल जी, दिनेश पांडे जी, दिनेश सिह जी, मुकेश घलवाण, रंजीत सिंह, श्री सजवान जी, और अन्य लोग उपस्थित रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.