रायबरेली07दिसम्बर24*सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़ काटने व बेचने वालों को पड़ा महंगा
पुलिस ने लकड़ी बरामद करते हुए ठेकेदार व बेचने वाले को लिया हिरासत में
महराजगंज /रायबरेली: तहसील क्षेत्र के एक गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन में लगे यूकेलिप्टस के 17 पेड़ बेचें जाने का मामला प्रकाश में आया है, ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार महराजगंज को दूरभाष पर सूचना दी गई की ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर लगे पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटकर उठाया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने हल्का लेखपाल विवेक कुमार व एस.एच.ओ. शिवगढ़ श्याम कुमार पाल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब जाकर लकड़ी बरामद कर और थाने लाकर जमा करें तथा हल्का लेखपाल को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही, जिसको गंभीरता से लेते हुए शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर लकड़ी को बरामद करते हुए ठेकेदार को हिरासत में ले लिया और ट्राली में लदी लकड़ी थाने में लाकर जमा कर दी गई है। बताते चले की तहसील क्षेत्र के उचौरी गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के 17 पेड़ उचौरी गांव निवासी पारसनाथ सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह ने ठेकेदार कैलाश पुत्र बैजू निवासी मनऊ खेड़ा मजरे शिवली थाना शिवगढ़ के हाथ बेंच दिया जिसको कैलाश द्वारा आज दिनांक 7 दिसंबर को दिन में 11:00 बजे कटवाया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर न्यायप्रिय तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव को दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए ध्रुव नारायण यादव ने शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल विवेक कुमार को अविलंब मौके पर जाकर लकड़ी व ठेकेदार एवं यूकेलिप्टस पेंड़ बेचने वाले को हिरासत में लेकर थाने लाने की बात कही। जिस पर आनन-फानन मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस व हल्का लेखपाल ने एक ट्राली यूकेलिप्टस की लकड़ी को थाने भेजवाते हुए ठेकेदार व पेंड़ बेचने वाले को हिरासत में लेकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सुरक्षित जमीन के पेड़ काटकर उठा ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर हल्का लेखपाल व पुलिस को भेज कर जांच कराई गई, मामला सही पाया गया, हल्का लेखपाल की तहरीर पर बेचने और खरीदने वाले दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..