मुगलसराय06दिसम्बर24*बाबा साहब के महा परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
मुगलसराय, शहर के कांग्रेसजनो ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर चतुर्भुजपुर – ओड़वार स्थित डा. भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया । इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के निर्माण मे डा.अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है, डा.अंबेडकर 20वी सदी के श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक, यशस्वी वक्ता व स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे। देश के संविधान के निर्माण मे उनका योगदान अतुलनीय है, विधि विशेषज्ञ, परिश्रमी, उत्कृष्ट कौशल के धनी डा.अंबेडकर ने देश के संविधान निर्माण मे अपना विशेष योगदान दिया, इसलिए उन्हे भारतीय संविधान का जनक माना जाता है,
कहा कि भीमराव अंबेडकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी अमेरिका से पहले स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया । इसके बाद वही से पीएचडी किया , मधुमेह से पीड़ित होने के चलते 6 दिसंबर 1956 को डा.अंबेडकर का स्वर्गवास हो गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से रामजी गुप्ता, सतपाल सिंह, दशरथ चौहान,विजय गुप्ता ,नेहाल अख्तर, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट,रामसेवक पटेल, फैयाज अंसारी,राकेश राज, धर्मवीर , मृत्युंजय शर्मा,हंसराज शर्मा, ऋषि दयाल, मोहन गुप्ता, अजीत गिरी,दिपक गुप्ता, हेलन पैट्रिक, देवेश कुमार, हिमांशु गुप्ता, फिरोज खां,राजू बरनवाल, महमूद आलम, दीना मास्टर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी गुप्ता व संचालन दशरथ चौहान ने किपा।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..