कन्नौज05दिसंबर24*थाना सौरिख अंतर्गत ग्राम निजामपुर के युवक की मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मौत।
10 दिसम्बर को उठनी थी बेटी की डोली उठी गयी बाप की अर्थी। निजामपुर निवासी सुबोध कुमार सिंह अपनी बेटी की शादी का कुछ सामान लेने के लिए पास के कस्बा राजपुर गये थे वहां से सामान लेकर आते समय तेजी से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे सुबोध कुमार का पैर फट गया तथा छाती में चोट आई राजपुर में फर्स्ट-एड दिलाकर छिबरामऊ 100शैया अस्पताल लेकर गए वहां से कन्नौज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी तथा उसके साथ दो लोग और थे जिन्होंने सुबोध कुमार के साथ मारपीट भी की आस पास के लोग दौड़े तो वो लोग मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए।
कन्नौज से रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह यूपी आजतक
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..