अयोध्या5दिसम्बर24* नेस्ले कंपनी द्वारा स्ट्रीटफूट वेंडर्स को दिया गया प्रशिक्षण और सेफ्टी किट
अयोध्या। नेस्ले इंडिया एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया ( नास्वी) तथा अयोध्या खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अयोध्या के स्ट्रीटफुट वेंडर को स्वच्छता, सफाई एवम जागरूकता प्रदान करना रहा। इस शिविर का उद्घाटन एडीएम सिटी सलिल पटेल, सहायक आयुक्त खाद एवं औषधि प्रशासन मानिकचंद सिंह एसडीएम राजकुमार पांडे के द्वारा किया गया। इस मौके पर एडीएम सिटी सलिल पटेल ने कहा कि सभी दुकानदारों को साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। वे जो सामान बनाते हैं गुणवत्ता के साथ बनाएं, ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत या समस्या ना हो। जबकि फूड अधिकारी मानिकचंद सिंह ने बताया कि इस शिविर के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है, जब भी दुकानदार लोग खाद्य पदार्थ बनाएं साफ सफाई का ध्यान रखें। उसमें जो सामान प्रयोग करें वह गुणवत्ता के साथ हो। उन्होंने सभी वेंडरों दुकानदारों से कहा कि खाद्य पदार्थ बनाते समय साफ सफाई पर ध्यान रखें। एसडीएम राजकुमार पांडे ने कहा कि मानव जीवन में खाना बहुत जरूरी है, लेकिन शुद्ध चीज। लेकिन हम जो सामान खाएं वह साफ सुथरा होना चाहिए, उच्च क्वालिटी का होना चाहिए। इसमें दुकानदारों का एहम रोल होता है। नास्वी ट्रेनर रौशन कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर के द्वारा 100 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को जागरूकता प्रदान किया गया, उनको सेफ्टी किट दी गई, सभी लोगों को साफ सफाई पर जानकारियां प्रदान की गई। प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर लाडली मंदिर के महान वीरेंद्र दास, अयोध्या मौर्या मिष्ठान के दीप नारायण मौर्य, विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंटकर कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में अयोध्या नगर के लगभग 100 स्ट्रीट फूड वेंडर शामिल रहे। सभी को जानकारियां प्रदान की गई एवं सेफ्टी किट भी दिया गया।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..