दिल्ली05दिसबंर24*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला।
मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला औऱ उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में फ्री मेडिकल सुविधा दिलाने, पेंशन योजना लागु करवाने एवं प्रेस मान्यता समिति का गठन करवाने की मांगों को विधान सभा मे उठाने के साथ साथ उपराज्य पाल के समक्ष मांगों को रखने के लिए समय लेने की मांग भी कही गई है l प्रतिनिधिमण्डल में सर्व श्री रविंदर गुप्ता,भूपेंदर पांचाल,बिनोद कुमार सिंह उर्फ़ तकियावाला,अर्जुन कुमार जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कौशिक शामिल थे l
More Stories
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..
नई दिल्ली12दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*