December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

औरैया22अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[22/10, 7:36 PM] Ram Prakash Sharma: *युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

*औरैया।* कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद निवासी रामजीक्ष 25 वर्ष पुत्र विजय पाल इटावा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में टेंट लगाने आदि का काम करता था। गुरुवार की देर रात लगभग 11 बजे उसने गेस्ट हाउस के अंदर लगे पाइप स्टैंड के पाइप में दुपट्टे के माध्यम से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के समय मृतक के बुआ का लड़का श्यामजी गेस्ट हाउस में किसी काम में व्यस्त था। जब वह बाहर मैदान में आया तो उसने पाइप से दुपट्टे के सहारे लटक रहे रामजी को देखा। इस पर उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां फारेंसिक टीम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दी। इस संबंध में जांच अधिकारी दरोगा प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है। घटना के पीछे मृतक का अपनी पत्नी से कुछ विवाद सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[22/10, 7:47 PM] Ram Prakash Sharma: *डंपर से दबकर युवक की दर्दनाक मौत*

*औरैया।* कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मुस्तकिल जिला जालौन निवासी अखिलेश 25 वर्ष पुत्र महाराम गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे करमपुर-मिहौली से होकर गुजर रहे एक्सप्रेस वे में मिट्टी उतरवाने के लिए डंपर को पीछे से टार्च दिखाकर ठीक से खड़ा करवा रहा था। तभी चालक ने तेजी से डंपर को पीछे की तरफ बढ़ा दिया। जिससे पीछे खड़ा अखिलेश डंपर के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दरोगा ब्रजेश भार्गव ने रात में ही युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जानकारी पर पहुंच मृतक की पत्नी रीता देवी ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी। जिसमें बताया कि मेरे पति महाराम पिछले डेढ़ साल से बुंदेलखंड-एक्सप्रेस वे पर मिहौली प्लांट पर सुपरवाइजर का काम करते थे। गुरुवार की रात लगभग 12 बजे मेरे पति डंपर से मिट्टी गिरवाने गए थे। जहां खेड़ा जलालपुर पुख्ता थाना उसैद जिला बंदायू निवासी डंपर चालक श्रीकिशन पुत्र कमलेश सिंह ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर मेरे पति को टक्कर मार दी। जिससे पहिया उनके ऊपर चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर मृतक के चचेरे चाचा रामकुमार ने बताया कि मेरा भतीजा रात में प्लांट पर गया था। जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसको कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को लावारिश मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि जो तहरीर दी गई है उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[22/10, 7:56 PM] Ram Prakash Sharma: *मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी को बनाया थानाध्यक्ष*

*औरैया।* महिलाथाना में मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी समथपुर निवासी ब्रज कुमार रामकुमारी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा रोली यादव को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी (थानाध्यक्ष) बनाया गया। इस दौरान रोली यादव ने महिला थाना पहुंची पति की प्रताडऩा से पीडि़त अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज चौकी क्षेत्र निवासी महिला नाजरीन पत्नी दानिश ने न्याय की गुहार लगाई। इस पर सांकेतिक थानाध्यक्ष बनी रोली यादव ने पीडि़ता से पूरे मामले की जानकारी ली और संबंधित कर्मचारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर एक दिन की थानाध्यक्ष बनी रोली यादव ने बताया कि उसकी पुलिस विभाग में बड़ा अधिकारी बनने की इच्छा है। आज उसे एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया, यह उसे बहुत ही अच्छा लगा।
[22/10, 8:03 PM] Ram Prakash Sharma: *आबकारी व पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर पकड़ी शराब*

*औरैया।* जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक औरैया पद्य प्रकाश व आबकारी निरीक्षक बिधूना जेएन सिंह ने आबकारी पुलिस के अलावा कोतवाली के दरोगा प्रशांत सिंह व पुलिस कर्मचारियों के साथ पछैंया बस्ती में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही घरों में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस पर पुलिस व आबकारी टीम ने घेराबंदी की। जिसमें मोहल्ला बनारसीदास निवासी दो आरोपियों सूरज व शेर सिंह को गिरफ्तार किया। छापेमारी में घरों की तलाशी के दौरान दो भट्ठियां व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। साथ ही 40 लीटर तैयार कच्ची शराब भी बरामद की। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद दोनों आबकारी निरीक्षकों ने आसपास के लोगों को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए अवैध रुप से शराब बनाने की जानकारी होने पर सूचना देने की अपील की है। जिससे शहर में चल रहे अवैध शराब के इस कारोबार को बंद कराया जा सके।
[22/10, 10:52 PM] SP Bajpai Dbpr: खबर दिबियापुर से
*फफूंद चौराहे पर अवैध टेंपो स्टैंड पर की दबंगई वृद्ध व्यक्ति से मारपीट*

फफूंद चौराहे पर दिबियापुर से फफूंद के लिए अवैध टेंपो स्टैंड पर युवक की दबंगई देखी गई है जिसमें युवक बबलू यादव जो कि टेंपो स्टैंड पर अवैध वसूली करता है प्रशासन बना मूकदर्शन आखिर किस लिए करवाई नहीं होती इन दबंग लोगों पर कही न कही दिबियापुर पुलिस लेती है टेंपो वालों से रुपये यही हाल पूरे जनपद का है आखिर किस लिए कार्रवाई नहीं हो रही है इन गुंडों पर क्या चाहता है प्रशासन वही वरिष्ठ बुजुर्ग नूर मोहम्मद के साथ मारपीट कर दी तथा उनका चश्मा भी तोड़ डाला दबंगई करते हुए धमकी दी कि सरकार आते ही घर में घुस कर मारेंगे तथा साथ रहने वाले एक युवक बंटू को भी तमाचा मारा और इसके बाद बबलू यादव अपने निवास के लिए फरार हो गया इस प्रकार की दबंगई चौराहे पर आमतौर पर दिखती है और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं किस बात का प्रशासन इंतजार कर रहा है या इस प्रकार की युवक लोगों पर कैसे कब कार्यवाही होगी इस प्रकार के लोगों के साथ पुलिस प्रशासन को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आमजन में भय व्याप्त ना हो और ऐसी घटना दोबारा ना हो ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.