[22/10, 5:34 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 123 वाहनों का eचालान किया गया व 01 वाहनों से 500 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 09 व्यक्तियों से 1050 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[22/10, 5:34 PM] +91 99560 64409: *03 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना कड़ाधाम पुलिस उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा एस0टी0 नं0 325/07 धारा 138बी विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त जमील पुत्र बहारूद्दीन निवासी घोसीयाना सीपाह थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना कड़ाधाम पुलिस उप निरीक्षक विरेन्द्र प्रताप मय हमराह पुलिस बल द्वारा एस0टी0 नं0 72/17 धारा 138बी विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त रईस अहमद पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी गिरधरगढ़ी थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक अजहर जमाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 809 धारा 279/304ए भा0द0वि0 थाना कोखराज में वारण्टी अभियुक्त मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद मूसा निवासी डोरमा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चलान कर न्यायालय भेजा गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[22/10, 5:35 PM] +91 99560 64409: *छेड़खानी के अभियुक्त को दिलायी गयी 03 वर्ष कारावास की सजा*
*कौशांबी।* थाना कोखराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 547/13 वाद सं0 76/15 धारा 452/323/354क/504/506 भा0द0वि0 व 4 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त ट्विंकल केशरवानी पुत्र दिलीप कुमार केशरवानी निवासी मेहता रोड भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को माननीय न्यायालय स्प0 जज पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर मिशन शक्ति के तहत गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 03 वर्ष कारावास तथा 1500 रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया । अर्थ दण्ड न देने पर अतिरिक्त 04 माह कारावास की सजा सुनायी गयी ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[22/10, 5:35 PM] +91 99560 64409: *हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*दुर्गापुर नहर के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसके शिनाख्त पर अज्ञात शव की पहचान की गयी तो पता चला कि मृतक का नाम नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सनोली रोड चादनी बाग थाना पानीपथ हरियाणा का है । जिसके सम्बन्ध में*
*थाना पिपरी में दिनाँक 19.10.21 को मु0अ0सं0 250/21 धारा 302/201 भादवि0 पंजीकृत किया गया था*
*कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही में 02 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया । जिनका विवरण 1. शिवपूजन पासी पुत्र श्रीरामसखा उम्र 48 वर्ष निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी 2. सुशील पाठक पुत्र अशोक पाठक उम्र 24 वर्ष निवासी जवई थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी है जो नरेन्द्र सिंह उपरोक्त की हत्या कर शव दुर्गापुर में नहर के पास फेक कर भाग गये थे । आज दिनांक 22.10.21 समय 1.15 बजे बूंदा थाना पिपरी से उपरोक्त दोनो अभियुक्त गणों को चौकी प्रभारी लोधौर उप निरीक्षक हनुमान प्रताप सिंह मय हमराही व एस0ओ0जी0 टीम के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर लिया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[22/10, 5:37 PM] +91 99560 64409: *किसानों की आय बढ़ाने के बजाय घटा रही हैं सरकारें*
*किसान विधेयक लागू होने से किसानों को होगा भारी नुकसान विजय लोधी*
*कौशांबी।* जनपद में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम मीरापुर ब्लॉक मंझनपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के बजाय घटा रही है। कहने को तो केंद्र सरकार साल 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है लेकिन सरकारों द्वारा कृषि कार्यों में आने वाली चीजों में की जा रही भारी महगांई के चलते कृषि कार्य करने में भारी लागत आ रही है और किसानों को कृषि कार्य में अधिक खर्च करना पड़ रहा है जिससे उन पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है और उनकी आय घट रही है। आगे कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं और इन सरकारों के रहते किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा जिला सचिव विजय सिंह लोधी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विधेयकों के लागू होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। इन काले कानूनों के लागू होने से कृषि एवं किसान दोनों उद्योगपतियों के हाथों हमेशा के लिए बंधक हो जाएंगे। लिहाजा केंद्र सरकार तीनों किसान विधेयकों को वापस ले। इस अवसर पर कई लोगों ने समर्थ किसान पार्टी की6 सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके पर राम शरण लोधी, देशराज लोधी, अखिलेश लोधी, मनबाबू सोनकर, अशोक कुमार, जय सिंह, मीना देवी, रामा देवी, कमलेश कुमारी, सुमन देवी आदि मौजूद रहें।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[22/10, 6:51 PM] +91 99191 96696: *वाहन चालक की निकली अज्ञात लाश दो गिरफ्तार*
*अखंड भारत संदेश की खबर पर जागे पुलिस प्रशासन*
*कौशांबी* जिले में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला आम बात हो गई है इस बात को लेकर अखंड भारत संदेश समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खबर में लिखा था कि चालकों को अगवा कर उनकी हत्या कर ट्रक और वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं खबर को पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सराय अकिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नहर पुल के पास मिली अज्ञात लाश की पुलिस ने शिनाख्त करा लिया है पुलिस के मुताबिक मृतक हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के चांदनी बाग का वाहन चालक नरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में पहचान हुई है पुलिस ने चालक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने अपनी जांच की दिशा आगे बढ़ाई तो चालकों की हत्या करने वाले गिरोह के सदस्यों तक पुलिस के हाथ पहुंच गए और इस अज्ञात लाश की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घनश्याम दुबे इस गिरोह के सरगना है और उन्हें मुकदमे में नामजद किया गया था पुलिस ने अपनी जांच में शिवपूजन पासी पुत्र राम सखा निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल और सुशील पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी जवई थाना पिपरी को भी अभियुक्त बनाते हुए शिवपूजन पासी और सुशील पाठक को पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया है।
*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन