कानपुर नगर2दिसम्बर24*अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में01 नफ़र वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर 01 नफर अभियुक्त वारण्टी राजेश उर्फ राकेश पुत्र सूबेदार निवासी मंजूसा इण्टर कॉलेज के सामने नानकारी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 47 वर्ष सम्बन्धित मु0न0 663/16 धारा 135 EC.ACT में दिनांक 01.12.2024 को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता – अभियुक्त
राजेश उर्फ राकेश पुत्र सूबेदार निवासी मंजूसा इण्टर कॉलेज के सामने नानकारी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 47 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 अमित कुमार सहाय थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 यूटी वरूण सिंह थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर । 3. का0 1445 रोहित कुमार थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…