लखनऊ30नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- संभल हिंसा में 5 लोगों की मौत का मामला, सपा ने 5-5 लाख रुपए आर्थिक मदद का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद का एलान, पीड़ित परिजनों को 5-5 लाख देंगे अखिलेश यादव, राज्य सरकार से एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग
➡गोरखपुर-2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, गीडा के 35वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम हुए शामिल, 1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे CM, 85 निवेशकों को भूखंडों का आवंटन प्रमाण पत्र मिलेगा, 5 बड़े निवेशकों को CM अपने हाथ से देंगे आवंटन प्रमाण पत्र, 1068 करोड़ के निवेश से 5 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा, 209 करोड़ से विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे, 123 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास, 86 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण, निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली 20 सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ
➡प्रयागराज-महाकुम्भ 2025 के सफल संचालन के लिए अपग्रेडेशन, सफल संचालन के लिए ICC सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन , महाकुम्भ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा आईसीसीसी , महाकुम्भ में भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था देखेगी ICC सेंटर, आपदा प्रबंधन और रेलवे स्टेशन निगरानी करेगी ICC सेंटर, 1650 नये सीसीटीवी, 40 वीएमडीएस, 100 स्मार्ट पार्किंग, एआई कंपोनेंट की मदद से की जाएगी महाकुम्भ में निगरानी
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार लोग, रायबरेली से परसदेपुर जा रहे थे कार सवार, डीह थाना क्षेत्र के आहिल तिराहे के पास की घटना.
➡श्रावस्ती- टेम्पो और कार की टक्कर में 5 की मौत, 2 की मौके पर मौत, 3 की अस्पताल में मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, टक्कर के बाद कई फीट गहरी खाई में गिरे वाहन, श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा
➡मेरठ- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हास्टल के कमरे में मिला युवक का शव, मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करता था, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, नशे का इंजेक्शन लगाना बताई जा रही मौत की वजह, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर श्रीराम हास्टल की घटना.
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में समलैंगिक शादी का मामला आया सामने, मुस्कान और बबली ने आपस में कोर्ट मैरिज, पिछले 3 वर्षों से रिलेशनशिप में थी मुस्कान,बबली, दोनों परिवार के साथ ऊपरकोट नगर कोतवाली पहुंची, ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके में ही रहती है दोनों
➡बाराबंकी – चेन स्नैचिंग करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, ई-रिक्शा सवार महिला से युवक ने की चेन स्नैचिंग, चेन स्नैचिंग कर भाग रहा बाइक सवार लड़खड़ाकर गिरा, सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुरवा कुटी के पास का मामला.
➡मैनपुरी -पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र, 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र , सरकार 100% पारदर्शिता से करती है काम- जयवीर, ‘गैर राज्य भी चयन प्रक्रिया का अनुसरण कर रहे हैं’, नकल करने वालों का जमाना चला गया- जयवीर सिंह, कचहरी सभागार में कार्यक्रम किया गया आयोजित
➡मेरठ-मेरठ पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव का बयान, संभल हिंसा पर बोले सपा नेता शिवपाल यादव, संभल में जानबूझकार दंगा कराया गया-शिवपाल , भाजपा देश को बांटना चाहती है-शिवपाल यादव, हिन्दू-मुस्लिम करके यह लोग बांटना चाहते हैं-शिवपाल, समाजवादी लोग देश को बांटने नही देंगे,शिवपाल, मेरठ के कांशी टोल प्लाजा पहुंचे शिवपाल यादव, टोल पर कार्यकर्ताओं ने शिवपाल का किया स्वागत
➡मुजफ्फरनगर – जल निगम के कार्यालय पर ठेकेदारों का हंगामा , पेमेंट ना मिलने को लेकर ठेकेदारों ने किया हंगामा , ठेकेदार बिन्दर ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, 6 दिसंबर को होनी है ठेकेदार बिन्दर की बेटी की शादी, 29 नवंबर को जाना था ठेकेदार की बेटी का लगन , एनकेजी कंपनी ने नहीं किया ठेकेदारों का पेमेंट, 6 महीने से रुका है ठेकेदारों के किए काम का पेमेंट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में है जल निगम कार्यालय.
➡सुल्तानपुर- विद्युत कर्मियों से दुकानदार ने किया विवाद, बिल जमा करने की बात पर बौखलाया दुकानदार, दुकानदार ने दुकान से निकाला बांका, हमले का किया प्रयास, साथ खड़े युवकों ने बांका लाए दुकानदार को पकड़ा, संतोष पेंट एंड प्लाईवुड सेंटर दुकान पर 8 महीने से बकाया, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार का बताया जा रहा वीडियो.
➡उन्नाव-बाइक और पिकअप में ज़ोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 3 लोग परीक्षा फॉर्म भरने हेतु जा रहे थे डिग्री कॉलेज, तेज रफ़्तार पिकअप और बाइक में हुई ज़ोरदार भिड़ंत, मौके पर ही बाइक चालक आदर्श त्रिपाठी की हुई मौत, दूसरे की जिला अस्पताल में मौत, तीसरी का इलाज जारी , घटना के बाद से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के राम कली स्कूल के पास की घटना
➡हरिद्वार – CO नताशा सिंह की अगुवाई में पुलिस की पाठशाला, सिडकुल कर्मचारियों को सिखाए यातायात के नियम, गुड सेमेरिटन समेत कई विषयों पर दी जानकारी, एक बाइक पर तीन सवारी न चलने की अपील की, कार्यक्रम के दौरान यातायात नियम की दिलाई शपथ.
➡हल्द्वानी-हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री धामी का FTI परिसर में किया स्वागत, भाजपा विधायकों,कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री धामी ने FTI सभागार में बैठक की, विभिन्न विभागों की अधिकारियों के साथ बैठक की
➡हल्द्वानी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह नगर निगम पहुंचे, सीएम ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों से ली कामकाज की पूरी जानकारी , सड़कों का टेंडर कर जल्द काम शुरु करने के निर्देश दिये, लंबित कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये
*प्राईमरी स्कूल की सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने पर बीईओ गिरफ्तार*
.
#सिद्धार्थनगर :जिले में पुलिस ने शुक्रवार शाम खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को देने के लिए आईं किताबें कबाड़ में बेचने का आरोप है. इस मामले में दो कर्मचारी और कबाड़ का काम करने वाले दो लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.सिद्धार्थनगर जनपद के कोतवाली थाना बांसी पुलिस द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बांटने के लिए पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी के दुकान पर बेचने के आरोप में चार अभियुक्तों को अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
15 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाली किताबों को बच्चों के हाथ में न देकर सीधे कबाड़ी के हाथ बेचा जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ला को सूचना मिली कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बांटने के लिए प्राप्त पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान वाले से पूछताछ की तो पता चला कि सरकारी स्कूल की किताबें वीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक व चपरासी द्वारा बेची गई हैं. जिसके बाद पुलिस ने अंकित कसेरा, प्रतीक कसेरा, सहाबुद्दीन तथा रामजस को गिरफ्तार कर लिया था. जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.।
[30/11, 4:12 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार, CM की रेस में फडणवीस सबसे आगे; BJP नेता का दावा
*2* भाजपा-शिवसेना में गृह मंत्रालय को लेकर पेंच: शिंदे आज शाम तक फैसला लेंगे; भाजपा विधायक दल की बैठक अब 3 दिसंबर को होगी
*3* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पद पर भी सबकी नजरें हैं। लगातार इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे या नहीं। इस बीच, शिवसेना के विधायक ने एक नई मांग गृहमंत्री पद की रख दी है
*4* शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की नई सरकार में पार्टी को गृह विभाग मिलना चाहिए। साथ ही दावा किया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है
*5* प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं: राहुल भी साथ में, बोलीं- यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा, करूंगी
*6* वायनाड में राहुल बोले- अडाणी के लिए कानून अलग: मोदी जी कहते हैं अमेरिका में भले केस चले, भारत में नहीं चलेगा
*7* बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि केंद्र सरकार को हिंदुओं का उत्पीड़न रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए
*8* चंद्रचूड़ के गलत फैसलों के कारण मस्जिदों का होने लगा सर्वे; पूर्व CJI पर भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
*9* चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बुलाया, EVM में गड़बड़ी समेत सभी आरोपों के मिलेंगे जवाब
*10* देश के लोग होप में जी रहे, पीएम मोदी हाइप बनाने में लगे; कल के जीडीपी के आंकड़े का हवाला देकर केंद्र सरकार पर खूब बरसी कांग्रेस
*11* केंद्र-राज्य के बीच प्रतिस्पर्धी पहलुओं को लेकर बनाना होगा संतुलन’; शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी
*12* महाराष्ट्र कांग्रेस नेता का विवादित बयान,बोले- चुनाव आयोग कुत्ते जैसा: PM आवास के बाहर बैठा रहता; भाजपा ने केस किया, जगताप का माफी मांगने से इनकार
*13* भाई जगताप का बयान चुनाव आयोग का अपमान…यह बर्दाश्त नहीं’; कांग्रेस नेता को भाजपा नेता किरीट सोमैया का करारा जवाब
*14* चुनाव तंत्र को नियंत्रित करने के लिए सत्ता-धन का दुरुपयोग हुआ’, शरद पवार का EVM में हेरफेर का आरोप
*15* पवार ने सरकार गठन में देरी पर महायुति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये काफी दिलचस्प है कि इतना बड़ा बहुमत पाने के बाद भी ये लोग अब तक सरकार नहीं बना पाए हैं। ये साफ तौर पर जनादेश का अपमान है, क्योंकि ये दिखाता है कि महायुति के लिए जनादेश मायने नहीं रखता है
*16* फेंगल तूफान आज तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराएगा, 4 राज्य प्रभावित: 90kmph की रफ्तार से हवा चलेगी, स्कूल-कॉलेज और चेन्नई एयरपोर्ट बंद
*17* अंडर 19 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 282 रन का टारगेट, शाहजैब खान ने जड़ा शतक
*18* कश्मीर में -3.4°, MP में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा, हिमाचल में 3 दिन बर्फबारी का अलर्ट, 5 राज्यों में कोहरे की चेतावनी
*==============================*
[30/11, 4:15 pm] +91 99395 48053: 👇
1.’शिंदे के चेहरे से महायुति को हुआ फायदा, हमें मिले गृह मंत्रालय’- महाराष्ट्र में शिंदे गुट की डिमांड; BJP विधायक दल की बैठक अब 3 दिसंबर को।
2.’कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर को बुलाया।
3.1 दिसंबर शाम 7 बजे से 2 दिसंबर सुबह 6 तक द्वितीय हुगली ब्रिज पर बंद रहेगा आवागमन, सेंट जॉर्ज गेट रोड, खिदिरपुर रोड, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर जाने वाली सड़कें भी रहेगी बंद।
4.कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले ही दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में सवार महिला यात्री अचानक हुई बेहोश, यात्रियों में मची अफरातफरी, पायलट ने तत्काल ATC से संपर्क कर कराई सुरक्षित लैंडिंग।
5.’दाल-चावल नहीं भेजेंगे तो खाना बंद हो जाएगा’, बांग्लादेश मुद्दे पर BJP नेता दिलीप घोष ने कहा, सीमा बंद कराने की दी चेतावनी।
6.बहरामपुर में सहकारी चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, कई घायल; TMC पर आरोप।
7.बारुईपुर के नशामुक्ति केंद्र में मरीज की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के बाद हंगामा, तोड़फोड़।
8.अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए, हिंदुओं के समर्थन में वैश्विक प्रयास करे भारत’, बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान।
9.संभल हिंसा: ‘सर्वे टीम को कभी मस्जिद के भीतर नहीं जाने दिया गया’, ASI ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा; यूपी-दिल्ली बॉर्डर से लेकर मुरादाबाद तक जारी घमासान, सपा नेताओं को थाने में बैठाया।
10.Ajmer: दरगाह के बाद अब ‘अढ़ाई दिन के झोपड़े’ पर मुद्दा गरमाया, नमाज पर उठी पाबंदी की मांग।
11.प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं: राहुल भी साथ में, बोलीं- यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा, करूंगी।
12.मणिपुर हिंसा में विधायकों के आवास और थानों में आग लगाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 उग्रवादी भी पकड़े गए।
13.UP में भीषण हादसा : श्रावस्ती में कार ने टेंपो में मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 की हालत नाजुक।
14.सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर पर विद्रोहियों का कब्जा:250 की मौत, अलेप्पो में एयरपोर्ट-अस्पताल बंद; सरकार की मदद के लिए पहुंची रूसी सेना।
=================
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*