July 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी29नवम्बर24*कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर 50 करोड़ की ठगी करने वाले कार्यकर्ता गिरफ्तार।

बाराबंकी29नवम्बर24*कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर 50 करोड़ की ठगी करने वाले कार्यकर्ता गिरफ्तार।

बाराबंकी29नवम्बर24*कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर 50 करोड़ की ठगी करने वाले कार्यकर्ता गिरफ्तार।

बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक

कॉपरेटिव सोसाइटी बनाकर किसानों को समूह के नाम पे पैसे डबल करने का लालच देकर #Barabanki में लगभग 50 करोड़ से अधिक का फ्रॉड करने वाली कंपनी के कर्ताधर्ताओं को @Barabankipolice ने किया गिरफ़्तार।

The Loni Urban Cooperative society (#LUCC) नाम की एक कृषि मंत्रालय में रजिस्टर्ड संस्था किसानों के 5 साल में पैसा डबल करने का लालच देकर जमा रकम लेकर भागी किसानों की शिकायत पर जिला पुलिस ने 10 मुकदमे दर्ज कर कंपनी के 5 फ्रॉड अधिकारियों संजीव कुमार वर्मा, राम शरण वर्मा, राम नरेश वर्मा, मनोज कुमार मौर्या व SD मिश्र को गिरफ़्तार किया गया है, 4 फरार अभियुक्तों को भी पुलिस जल्द ही पकड़ने वाली है।