November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26नवम्बर24*कार को टक्कर मार कर अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर में चढ़ी*

कौशाम्बी26नवम्बर24*कार को टक्कर मार कर अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर में चढ़ी*

कौशाम्बी26नवम्बर24*कार को टक्कर मार कर अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर में चढ़ी*

*हादसे में कार सवार सहित बस के तमाम यात्री हुए घायल*

*कौशाम्बी* फतेहपुर डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस संदीपन घाट थाना क्षेत्र के तेरह मिल के पास दो कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर में चढ़ गई है बस चालक के कार को टक्कर मारने के बाद अचानक तेज ब्रेक लगा देने से बस के अंदर की सवारियां इधर-उधर टकराकर लुढ़कने लगी हैं किसी सवारी का सर लोहे के पाइप से टकरा गया तो किसी सवारी का शरीर सीट में लगे पीछे के तरफ के लोहे से टकरा गया कुछ सवारी का आपस में सिर टकरा गया तो कुछ सीट सीट से नीचे फर्श में गिर गयी जिससे बस के अंदर कोहराम मच गया है कार से बस की टक्कर से बौखलाए बस चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया अचानक हुए इस हादसे में रोडवेज बस की तमाम सवारियां घायल हो गई है कार में टक्कर लगने से एक कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया है कार के अंदर बैठी सवारियां घायल हो गई है लेकिन कार वालों ने वहां पर रुकना उचित नहीं समझा उनका इंजन का हिस्सा ठीक था जिससे वह मौके से घायलों को लेकर दूसरे अस्पताल की ओर चले गए हैं सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना थाना पुलिस को नही दी गई है रोडवेज बस के हादसे में घायल तमाम बस यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बजाय रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने दूसरी बस में शिफ्ट करके प्रयागराज भेज दिया है रोते बिलखते दर्द पीड़ा से कराहते यात्री गंतव्य को रवाना हो गए हैं जिससे रोडवेज बस के चालक और परिचालक का संवेदनहीन चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है दुर्घटना के बाद यात्रियों को उचित इलाज कराने के बाद उन्हें गंतब्य तक पहुंचाने के बजाय पीड़ा से कराहते यात्रियों को दूसरी बस में भेज दिया गया है।

Taza Khabar