एटा25नवम्बर24*जलेसर: दरगाह के पास विवाद, पथराव में 4 घायल*
रविवार रात एटा जिले के जलेसर कस्बे में बाईपास रोड स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के पास बाउंडरीवॉल निर्माण को लेकर बड़ा विवाद हो गया। कुछ लोगों ने दरगाह और वक्फ बोर्ड की जमीन का दावा करते हुए निर्माण रोकने की कोशिश की, जिससे पथराव शुरू हो गया।
इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जबकि तीन मोटरसाइकिलें, एक मैक्स गाड़ी और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा। स्थिति को संभालने के लिए एसएसपी श्याम नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जलेसर थाना पुलिस ने सुनील कुमार उपाध्याय की शिकायत पर 16 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों, रफीक और अरमान उर्फ बंटी, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*