कौशाम्बी21अक्टूबर*एक परिवार में दो आय प्रमाण पत्र बनाकर फस गए लेखपाल*
*15 दिन के अंतर में एक परिवार के दो आय प्रमाण पत्र में लेखपाल ने लगाई अलग-अलग रिपोर्ट*
*कौशाम्बी* चायल तहसील के लेखपाल भी अपने को किसी भगवान से कम नहीं मानते हैं उनकी रिपोर्ट पर आला अधिकारी आंख मूंदकर अपने हस्ताक्षर कर देते हैं लेखपालों के कारनामे से तहसील की छवि धूमिल हो रही है ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव का है जहां एक ही मकान में रहने वाली मां और उसकी बेटी की अलग-अलग पारिवारिक आय दिखाते हुए आय प्रमाण पत्र बनाया गया है आखिर जब एक तरफ एक मकान में परिवार की आय दिखाई जाती है तो मां का आय प्रमाण पत्र बनने के बाद बेटी के आय प्रमाण पत्र बनाने के अलग रिपोर्ट लेखपाल ने कैसे लगा दी जबकि दोनों आय प्रमाण पत्र में लेखपाल ने मकान नंबर वही दर्शाया है लेखपाल के इस कारनामे से आय प्रमाण पत्र लेने वाली मां बेटी मुसीबत में है लेखपाल के इस कारनामे में यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो लेखपाल की मुसीबत बढ़ सकती है
गौरतलब है कि चायल तहसील से 01अक्टूबर को गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय मान सिंह का आय प्रमाण पत्र मकान नंबर 111 से बनाया गया है जिसमें गायत्री देवी के परिवार की समस्त श्रोतों से आय 36000 रुपये दर्शाई गई है ठीक 20 दिन बाद गायत्री देवी की बेटी अंशु यादव का आय प्रमाण पत्र मकान नंबर 111 से 21 अक्टूबर को बनाया गया है जिसमें परिवार की समस्त श्रोतों से आय 42000 रुपए दर्शाई गई है एक ही मकान में एक ही परिवार के दो महिलाओं की अलग-अलग आय कैसे लेखपाल ने बनाई है यह बड़ी जांच का विषय है अलग-अलग आय प्रमाण पत्र पर अलग रिपोर्ट लगाने के पीछे लेखपाल पर परिजनों ने घूसखोरी का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि लेखपाल उनसे मोटी रकम मांग रहा था उन्होंने कम रकम दिया तो इसलिए लेखपाल ने गलत आय रिपोर्ट लगाकर अलग-अलग समस्त श्रोतों से परिवार की आय दिखाते हुए प्रमाण पत्र बना दिया है
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
More Stories
पूर्णिया बिहार14जनवरी*लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रांति पर कला भवन पूर्णिया में दही चूड़ा का आयोजन।
पूर्णिया बिहार14जनवरी25* मकर संक्रांति का त्यौहार ग्रीन पूर्णिया ने धूमधाम से मनाया ।
रायबरेली14जनवरी25*मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हनुमान मन्दिर पर हुआ खिचडी भोज का आयोजन