रायबरेली22नवम्बर24*क्षेत्र के मऊ गांव के पास रोड हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल जिला रेफर
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज इन्हौना रोड पर मऊ गांव के पास बीते गुरुवार को रोड हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार होता ना देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, घटना बीते गुरुवार को शाम लगभग 7:30 बजे की है। सीएचसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दसवंतपुर मजरे मऊ गांव का रहने वाला कौशलेंद्र सिंह (40) पुत्र राम नरेश सिंह किसी काम से मऊ बाजार गया हुआ था और वहां से वह शाम 7:30 बजे अपने घर दसवंतपुर वापस लौट रहा था, तभी बड़े बाबा के पास रोड क्रॉस कर रहा एक सियार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया, तथा मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और उसे चला रहा कौशलेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर सीएचसी महराजगंज पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल के सिर में गहरी चोट होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।