कौशाम्बी16नवम्बर24*महान स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों को कांग्रेस ने किया याद*
*कौशाम्बी* जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ ग्राम सभा तिल्हापुर ब्लॉक नेवादा जनपद कौशांबी में जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में महान स्वतंत्रता स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी के पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया गया जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि ऊदा देवी समाज सुधारक थी ऐसी महान शख्सियत को मैं प्रणाम करता हूं !
कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष राज नारायण पासी ने किया उन्होंने कहा ऊदा देवी पासी समाज की एक सशक्त महिला थी जिन्होंने नारी शक्ति व अपने समाज के लोगों को जागरूक किया था राजेश साहनी प्रदेश सचिव प्रभारी कौशांबी ने कहा ऊदा देवी एक वीरांगना थी समाज के साथ-साथ विभिन्न वर्गों की आवाज को बड़ी मजबूती के साथ अपने विचारों से जोड़कर रखती थी कार्यक्रम में सानू उर्फ सरकार श्रवण कुमार उर्फ मुन्नीलाल मानसिंह, रामजी पासी विजय कुमार पासी मुकेश कुमार आदित्य कुमार शिवभान पासी दिनेश पासी बबलू पासी सीताराम पाल वीरेंद्र कुमार पासी राजकरण पासी शत्रुघ्न संतोष दिवाकर श्याम कुमार वीरेंद्र कुमार सूरज कुमार अमन कुमार सुमित कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
More Stories
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…